अमरावतीमहाराष्ट्र
सराफा असो. भी पहुंचा खोडके का अभिनंदन करने

अमरावती– नवनियुक्त विधान परिषद सदस्य संजय खोडके का स्वागत करते हुए सराफा व्यापारी असो. के अध्यक्ष राजेंद्र भंसाली, कोषाध्यक्ष मिलिंद श्राफ, सचिव सीमेश श्राफ, रंजन महाजन, नवनीत मोहोड, विजिलैंस कमेटी के किशोर वडनेरे, शरद चुटके, गजानन रडके आदि.