प्रतिनिधि/ दि.१८ धामणगांव रेलवे – शहर में कोरोना का विस्फोट हुआ है. कल गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाये गए सराफा व्यापारी के परिवार में बेटी, भांजी, पोता, पडोसी महिला, काम करने वाली महिला ऐसे ६ लोग कोरोना संक्रमित पाये गए है. जिससे धामणगांव शहर में खलबली मच गई है तथा दूसरी ओर ६ कोरोना पीडित मरीजों में से ५ मरीजों पर अकोला में इलाज करने का आग्रह करने के कारण प्रशासन में हडकंप मच गया है. अब यहां कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या २० पर जा पहुंची है. कोरोना संक्रमित पाये गए उन ६ मरीजों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों को खोजने की बडी चुनौती स्वास्थ्य विभाग के सामने खडी हुई है. स्वास्थ्य प्रशासन पहले अब पहले अब की भूमिका अपना रहे है. दूसरी ओर बकाया क्षेत्र प्रतिबंधित होने से पहले ही कोरोना पीडित के संपर्क में आने वाले पलायन कर रहे है, ऐसी चौकाने वाली हकीकत सामने आयी है. इस बीच भविष्य में कोरोना वायरस अनियंत्रीत शहर में हुआ तो उसके लिए जिम्मेदार कौन? यह प्रश्न निर्माण होने लगा है. गुरुवार को धामणगांव शहर में एक सराफा व्यापारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव प्राप्त हुई. कोरोना प्रभावित व्यवसायी फिलहाल अकोला के ओझोन अस्पताल में भर्ती है. फिर भी रविवार की रिपोर्ट करीब चार दिन बाद देरी से गुरुवार के दिन प्रशासन को प्राप्त हुई. इस बीच प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में आये लोगों को घर में ही क्वारेंटाइन किया गया. वे ६ लोगों के साथ २४ व्यक्तियों की रैपिड जांच शुक्रवार को की गई. इसमें फिलहाल प्रभावित व्यक्ति के परिवार के साथ संपर्क में आये ६ लोगों कोरोना संक्रमित पाये गए जिससे शहर में खलबली मच गई है. नप व स्वास्थ्य प्रशासन ने परिसर में सैनेटायजर का छिडकाव किया है. प्रतिबंधित करने की तैयारी कर ली है. इस समय मुख्याधिकारी सुमीत अलोणे, पूर्व स्वास्थ्य सभापति पार्षद हेमकरण कांकरिया, नप विपक्षी नेता विनोद तलवारे समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
यह छह लोग कोरोना पॉजिटीव कोरोना संक्रमित सराफा व्यवसायी के संपर्क में रहने वाली उनकी बेटी, भांजी, नाती समेत संपर्क के तीन व्यक्ति का समावेश है. कोरोना बाधित व्यक्ति की २७ वर्षीय बेटी, २५ वर्षीय भांजी, चार वर्षीय नाती, संपर्क में आने वाले २७ वर्ष, २४ वर्ष व ३८ वर्ष की तीन महिलाएं कोरोना पॉजिटीव पायी गई है.