अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पाडवा पर खुला रहेगा सराफा

रविवार को है हिन्दू नववर्ष आरंभ

अमरावती/ दि. 25 – आगामी रविवार 30 मार्च को गुढी पाडवा के अवसर पर ग्राहकों की सेवार्थ सराफा बाजार पूरे दिन खुला रहेगा. ऐसी जानकारी अध्यक्ष राजेंद्र भंसाली और सचिव सीमेशभाई श्राफ ने आज दोपहर अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि ग्राहकों को मुहूर्त खरीदी का अवसर मिले, यह सोचकर सराफा व्यापारी असो. ने रविवार को मार्केट नियमित रूप से खुला रखने का निर्णय किया है. उल्लेखनीय है कि हिन्दू नववर्ष गुढी पाडवा पर लोगों में सोना चांदी खरीदने की परंपरा रही है.
मार्केट की हलचल की बात करें तो 90 हजार रूपए प्रति 10 ग्राम के आसपास सोने के रेट होने पर भी छिटपुट ग्राहकी जारी है. उसी प्रकार पाडवा के मुहूर्त पर कुछ मात्रा में ऑडर्स प्राप्त हुए हैं. यह भी बता दे कि बडे शोरूम्स, त्रिमूर्ति ज्वेलर्स, माधुरी ज्वेलर्स, खंडेलवाल ज्वेलर्स, एकता आभूषण सहित अनेक शोरूम्स में पाडवा उपलक्ष्य ग्राहकों के लिए ऑफर्स दिए जा रहे हैं. जिसमें डायमंड सेट्स पर मेकिंग चार्जेस में बडी छूट शामिल है. इस बीच सराफा के कारीगरों ने बताया कि थोडे बहुत प्रमाण में ऑडर्स है. वहीं चांदी के व्यापारियों का कहना है कि ग्राहकी अच्छी है. दाम भले ही 1 लाख रूपए प्रति किलो हो गये हैं. किंतु लोग चांदी के सामान और आभूषणों की अच्छी मात्रा में खरीदारी कर रहें हैं.

Back to top button