अमरावतीमहाराष्ट्र
सरस्वति इन्स्टिट्युट ऑफ नर्सिंग का परीक्षा फल शत-प्रतिशत

अमरावती/दि.20-सरस्वति इन्स्ट्यिुट ऑफ नर्सिंग सायन्सेस अॅन्ड रिसर्च अमरावती इस महाविद्यालय में एएनएम, जीएनएम व बीएस्सी नर्सिंग कोर्स चलाए जाते है. बीएस्सी नर्सिंग इस पाठ्यक्रम की शुरुआत सत्र 2019-20 से की गई. इस सत्र के छात्रों की परीक्षा महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ, नाशिक द्वारा नवंबर-2024 में ली गई. परीक्षा के नतीजे 5 मार्च को घोषित किए गए. इन्स्टिट्युट का परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा. सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है. इस बैच के सभी विद्यार्थी स्व.ह्दयनाथ मंगेशकर रुग्णालय, पुणे में कैम्पस इंटरव्यु द्वारा नियुक्त हुए है. छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था के प्राचार्य संजय पाटिल, सचिव धर्मेंद्र चांभारे, सभी सम्माननीय सदस्य तथा कक्षाध्यापक सोनू खंडारे, शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को दिया.