अमरावती/ दि. 3– श्रध्देय बाबुरावजी वानखडे प्रणित ग्रामीण शिक्षा संस्था द्बारा संचालित सरस्वती विद्यालय विद्यापीठ कॉलनी, एमआयडीसी रोड का एस.एस.सी मार्च 2023 का परीक्षा परिणाम 92. 78 % रहा है. इस विद्यालय ने हर साल की तरह इस साल भी अपनी उत्कृष्ट परंपरा कायम रखी है.
सरस्वती विद्यालय से प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थी 24, प्रथम श्रेणी में 33 विद्यार्थी, द्बितीय श्रेणी में 21 विद्यार्थी , पास श्रेणी मेें 7 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. इसमें सबसे अधिक अंक प्राप्त करनेवाले वेदांत मनोहर नानोटकर 91.80%, प्रणाली मनोज ब्राम्हणे 89.80% , वैष्णवी नाराण बावस्कर 89.20 % , सिध्दांत दिनकर वासनिक 86.60%, जयदीप धनंजय तेलंग 85.40% प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है. सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों का ग्रामीण शिक्षा संस्था के अध्यक्ष बालासाहेब वानखडे, शुभम वानखडे, संस्था के सभी पदाधिकारी विद्यालय के मुख्याध्यापक संजय कालबांडे, पर्यवेक्षक मनीषा विधले तथा विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन किया है.