अमरावती

सरस्वती विद्यालय की समृद्धि टाके स्कूल में प्रथम

54 छात्र चमके प्राविण्य सुची में

अमरावती/दि.18 – बाबुराव वानखडे प्रणित ग्रामीण शिक्षा संस्था द्बारा संचालित सरस्वती विद्यालय विद्यापीठ कालोनी एमआईडीसी रोड का कक्षा 10वीं का परिणाम शत-प्रतिशत लगा है. स्कूल के 54 छात्र प्राविण्य सुची में चमके है. वहीं 64 छात्र प्रथम श्रेणी में, 24 छात्र द्बितीय श्रेणी में व 2 छात्र उत्तीर्ण श्रेणी में पास हुए है. स्कूल की समृद्धि वासुदेव टाके 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान पर आयी है. उसी प्रकार श्रेया गणेश मांडवगडे ने 92.60 प्रतिशत, यश सुनिल भेंडे ने 92 प्रतिशत, राधिका रविंद्र डांबरे ने 91.80 प्रतिशत, ईश्वरी संजय उगले ने 91.80 प्रतिशत, आराध्य विजय सावले ने 91.80 प्रतिशत मयंक अनिल बाहेकर ने 90.80 प्रतिशत, रिना प्रमोद डोले ने 90.80 प्रतिशत श्रावणी दिपक देवीकर ने 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम चमकाया है. सभी उत्तीर्ण छात्रों का ग्रामीण शिक्षा संस्था के अध्यक्ष बालासाहेब वानखडे, सचिव शुभम वानखडे, मुख्याध्यापक एस.डी. कालबांडे, पर्यवेक्षिका जोत्स्ना वानखडे, एम.जी. लांडे सभी शिक्षक व संस्था के पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button