सरयूपारीण ब्राह्मण सभा ने मेधावी छात्र व अभिभावको का किया सत्कार
स्व. दुर्गादेवी उपाध्याय की स्मृति में विद्यार्थियों को धनराशि दी गई
* नमिता तिवारी द्वारा छात्रों को दी गई भेंटवस्तू
अमरावती/दि.17– स्थानीय श्री सरयूपारीण ब्राह्मण सभा अमरावती विगत अनेकों वर्षों से दसवीं तथा बारहवीं परीक्षा में प्रवीणता प्राप्त मेधावी छात्रों का सम्मान करते आ रही है, अपनी इसी बृहद परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी मेधावी छात्राओं एवम उनके अभिभावकों का सम्मान तथा सत्कार समारोह रविवार 16 जून 2024 को श्री गणोरकर मठ, अमरावती यहां व्यापक स्तर पर आयोजित किया गया. सभा के अध्यक्ष मुकेश तिवारी इनकी अध्यक्षता में आयोजित समारोह में उपाध्यक्ष आनंद जी मिश्रा, सचिव डॉ. मनीष दुबे, सहसचिव राजेंद्र प्रसाद पांडेय, सदस्य डॉ. सतीश तिवारी, रुपेश तिवारी, शैलेंद्र मिश्रा, युवा अध्यक्ष अमित तिवारी, कार्याध्यक्ष अवधेश मिश्रा एवम हिमांशु उपाध्याय मंच पर उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत विप्र देवता भगवान परशुराम की प्रतिमा का पूजन कर दीप प्रज्वलित कर की गई. तत्पश्चात मेधावी छात्रों का उपस्थित पदाधिकारीयों के करकमल द्वारा गौरव चिन्ह, पुष्पगुच्छ, नगद धनराशि प्रदान कर मेधावी छात्रों का उनके अभिभावकों के साथ सम्मान एवं सत्कार किया गया. इस वर्ष स्व. दुर्गादेवी लालताप्रसाद उपाध्याय की स्मृति में उपाध्याय परिवार की ओर से सभी मेधावी छात्रों को नकद पुरस्कार धनराशि भी उपाध्याय परिवार की ओर से उपस्थित श्री हिमांशु जी उपाध्याय के हाथों प्रदान की गई. साथ ही श्रीमती नमिता तिवारी द्वारा छात्रों को भेंटवस्तु हस्तांतरित की गई. इस उपलक्ष में मंच पर उपस्थित सभा के नवनियुक्त सदस्य तथा जाने-माने बालरोग तज्ञ डॉ. सतीश तिवारी ने उपस्थित छात्रों को समयोचित मार्गदर्शन कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभा द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम की भूरी प्रशंसा की तथा इस तरह के सराहनीय आयोजन यकीनन अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादाई एवम अनुकरणीय बताया. समारोह में उपस्थित नामचीन कवि दीपक दुबे अकेला ने शीघ्र कविता प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. उपरोक्त समारोह निम्लिखित मेघावी छात्रों को सम्मानित किया गया.
इस समारोह का संचालन सभा के सचिव डॉ. मनीष दुबे ने किया तथा आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष आनंद मिश्रा इन्होंने किया. कार्यक्रम के सफलता के लिए सोनल तिवारी, अमित तिवारी, अवशेष मिश्रा, हिमांशु तिवारी, विकास पांडेय, मनोज मिश्रा, प्रदीप पांडेय ने प्रयास किए. प्रा. संजय तिवारी, प्रेमकुमार पांडेय, अशोक पांडे, राजेश चौबे, आदित्यप्रसाद पांडेय, सुरेंद्र शुक्ला, सुभाष मिश्रा, दीपक दुबे, अनिकेत मिश्रा, सारिका मिश्रा, नमिता तिवारी, मनीषा उपाध्याय, श्रीमती वीना मिश्रा आदि उपस्थित थे.
* दसवीं के इन छात्रों को किया सम्मानित
गौरी प्रेमकुमार पाण्डेय (97.20%), हर्षल संजय तिवारी (95.20%), रिमझिम राजेश शुक्ला (89.60%), श्रृष्टि राजेश चौबे (88.40%), सक्षम विनय मिश्रा (86.40%), दिया विवेक मिश्रा (86%), आयुष सोनल तिवारी (84.40%), ऋषभ अशोक पाण्डेय (83.60%) पलक मनोज मिश्रा (81.60%)
* बारहवीं के सम्मानित छात्र
कक्षा बारहवीं के मेधावी छात्रों में आरुषि सुरेन्द्र शुक्ला (90.83%) सार्थक मुकेश दुबे (90%) का समावेश था.