अमरावती/दि.२४ – देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ३१ अक्तूबर को मनाई जाएगी. यह आयोजन लखुजी जाधव लोक विद्यापीठ सिंधखेड राजा यहां किया गया है. जिसमें मराठा, देशमुख,कुनबी समाज द्वारा एकता का संदेश दिया जाएगा. ऐसी जानकार अखिल भारतीय कुनबी क्षत्रिय महासभा ने प्रेस विज्ञप्ती द्वारा दी है. प्रेसविज्ञप्ती में कहा गया है कि अखिल भारतीय कुनबी, मराठा, देशमुख समाज राज्य के २४ देशों में विविध उपनाम से जाना जाता है.
१९१९ में उत्तर प्रदेश के कानपुर में छत्रपति शाहू महाराज को राजर्षी सम्मान दिया गया था. १९२४ में मध्यप्रदेश नरेश तुकोजीराव पवार, सन् १९२७ में सिनियर देवास नरेश जगदेवराव पवार, सन् १९४४ में इटावा उत्तर प्रदेश यहां अमरावती के डॉ. पंजाबराव देशमुख, सन् १९५८ में कलकत्ता पश्चिम बंगाल ने समाज को एकत्र लाने के लिए अथक प्रयास किए. इसी उद्देश्य को लेकर ३१ अक्तूबर में सिंधखेड राजा की लोक विद्यापीठ में सिंधखेड राजा के राजे लखुजीराव जाधव के वंशज राजे शिवाजीराव जाधव के अध्यक्ष्ता में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाएगी.