अमरावती

सारिका सातपुते मातृशक्ति सम्मान समारोह में सम्मानित

अचलपुर / दि.२३- अचलपुर की जानी-मानी चित्रकार सारिका नितिनराव सातपुते (इंगले) को उनके द्वारा निकाले गए क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले तैल चित्र को प्रथम स्थान मिलने पर अभिनेत्री शबाना आजमी ने पुणे में सम्मानित किया. १९ मार्च को रविदाशीय महिला मंडल अकोला द्वारा प्रमिलाताई ओक सभागृह में आयोजित मातृशक्ति सम्मान समारोह में सारिका इंगले को उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए शॉल, श्रीफल व भारतीय संविधा देकर सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता आयुर्वेद तज्ञ व कीर्तनकार प्रा.डॉ.कल्याणी पद्मने ने की. इस अवसर पर स्वागताध्यक्ष नलिनी पिंजरकर, उद्घाटक डॉ.मीनाक्षी गजभिये, डॉ.मेघा चोपडे के हाथों सारिका सातपुते-इंगले का भावपूर्ण सत्कार किया गया. सारिका सातपुते को पोस्टर स्पर्धा में राज्यस्तरीय व जिलास्तरीय विविध पुरस्कार मिले है. सिलाई क्लास न करते हुए विविध प्रकार के डे्रसेस बनाकर उसमें भी कौशल प्राप्त करने से उन्हें पुरस्कृत किया गया है. इतनाही नहीं तो विविध कार्यक्रम में उन्होंने महापुरूषों की रंगाली निकाली है, उनकी कला का सम्मान भी किया गया है. मातृशक्ति सम्मान समारोह का संचालन वैशाली धबाले तथा आभार प्रदर्शन छाया काकडे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अर्चना इंगले, सुरेखा इंगले, कोकिला गव्हाले, किरण बोरकर, सुवर्णा बोरकर, सुनंदा पद्मने, मीना बुंदिले, ऊषा चंदन, सखु वानेडकर, रजनी भागवते, रत्ना पानझाडे, सुनंदा बाले, सविता पानझाडे, डॉ. अपर्णा चिमनकर, रश्मि शेगोकर, पुष्पा चीम, शारदा गव्हाले, सरोज अंबाडकर, ज्योति काकड़े, संज्योति मांगे, मीनाक्षी चिमनकर, नयना थोटे, स्वाति शेगोकर, छाया काकड़े, रेखा शेगोकार, वनिता गवई, नंदा शेगोकर प्रयास किए तथा मधुकर वानेडकर, मधुसूदन गव्हाले, एड.शेषराव गव्हाले, सुधाकर पिंजरकर ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button