सारीम अशर डॉक्टर बनकर करना चाहता है समाजसेवा
10वीं की परीक्षा में प्राप्त किए 75.80% अंक

* चैरिटेबल अस्पताल का है सपना
अमरावती /दि.16– स्थानीय पाकिपुरा निवासी ज्ञानमाता इंग्लिश हाई स्कूल के होनहार छात्र मोहम्मद सारीम अशर नईम अहमद ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 75.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार, स्कूल और क्षेत्र का नाम गर्व से रोशन किया है. वह डॉक्टर बनकर समाजसेवा करना चाहता है.
सारीम का सपना है कि वह भविष्य में एक कुशल डॉक्टर बनकर अपने नाना मरहूम अब्दुल हमीद बाबू और नानी मरहूमा शहज़ादी बेगम की स्मृति में एक चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल की स्थापना करें, ताकि समाज के ज़रूरतमंद लोगों को नि:शुल्क इलाज मिल सके. सारीम अशर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादी, गुरुजनों एवं अपने मामा गुड्डू हमीद को दिया है. परिवार और शिक्षकों ने भी सारीम की इस सफलता पर हर्ष जताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. सारीम की यह सफलता न केवल उनके आत्मविश्वास को दर्शाती है, बल्कि क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है.