अमरावतीमहाराष्ट्र

समाज कल्याण अधिकारी पद पर सरिता बोबडे पदोन्नत

पहली महिला बनी इस विभाग की अफसर

अमरावती/दि.27– प्रादेशिक उपायुक्त समाज कल्याण कार्यालय में वरिष्ठ समाज कल्याण निरीक्षक पद पर कार्यरत सरिता बोबडे को अब पदोन्नति के साथ इसी कार्यालय में समाज कल्याण अधिकारी पद की जिम्मेदारी सौंपी है. इस विभाग में सरिता बोबडे की नियुक्ती के साथ रिकार्ड बनाया है. जो समाज कल्याण अधिकारी के रुप में काम संभालेगी.

सरिता बोबडे ने प्रादेशिक उपायुक्त समाज कल्याण कार्यालय में विगत 5 सालों से वरिष्ठ समाज कल्याण निरीक्षक के रुप में जिम्मेदारी संभाली. विभाग की विविध योजनाओं को प्रभावशाली रुप से अमल में लाने उनका अहम योगदान रहा है. इन योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने वे हमेशा ही प्रयासरत रही है. जिसका विभाग की ओर से अभिनंदन भी किया गया. अब इसी कार्यालय में वरिष्ठ पद पर कार्य करने का मौका मिलेगा. सरिता बोबडे की इस उपलब्धी के लिए उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. वह समाज कल्याण विभाग की पहली महिला अधिकारी के रुप में कार्यरत रहेगी. उन्होंने हाल ही में जिला परिषद के समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधवर से पदभार स्वीकारा.

Related Articles

Back to top button