अमरावती

सरिता खोबरे ‘उत्कृष्ठ सेवा गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित

यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ का आयोजन

मोर्शी/दि.4 -स्थानीय यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ द्बारा श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्बारा संचालित आर. आर. लाहोटी महाविद्यालय की समंत्रक सरिता खोबरे को उत्कृष्ठ सेवा गौरव पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. अमरावती विभाग के पांच जिले अमरावती, यवतमाल, अकोला, बुलढाणा, वाशिम इन सभी अध्यासन केन्द्रों के समंत्रक प्रवर्ग से उनका चयन किया गया. विद्यापीठ के वर्धापन दिवस 1 जुलाई को उन्हें सम्मानित किया गया.
यशवंतराव चव्हाण मुक्त विद्यापीठ केन्द्र के सभागृह में विभागीय संचालक डॉ. संजय खडक्कार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सरिता खोबरे का शाल, पुष्पगुच्छ, स्मृतिचिन्ह व विद्यापीठ के स्कॉर्प तथा प्रमाणपत्र प्रदान कर सत्कार किया गया. इस अवसर पर संगाबा विद्यापीठ के प्र-कुलगुरू डॉ. विजयकुमार चौबे, राज्य के पूर्व उच्च शिक्षण संचालक डॉ. के. एन. कुलकर्णी, प्रा. काले, सहायक कुल सचिव प्रकाश मानकर उपस्थित थे. सरिता खोबरे ने यह पुरस्कार डॉ. भाउसाहेब देशमुख को समर्पित किया. पुरस्कार प्राप्त होने पर उनका अभ्यास केन्द्र की कर्मचारी शुभांगी वांगे, रजनी गिद, पूजा बागडे, आरती गेडाम ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button