अमरावती

सरला सिकची परिवार ने धूमधाम से मनाया गुरूपूर्णिमा उत्सव

मां कनकेश्वरी देवी की प्रतिमा का पूजन व सुंदरकांड का आयोजन

अमरावती/ दि. 14-गुरू पूर्णिमा का उत्सव मनाते हुए मां कनकेश्वरी देवी की प्रतिमा का पूजन कर कनक महिला मंडल ने सुंदरकांड का पाठ किया. साथ ही उपस्थित भक्तों ने आरती कर प्रसादी का लाभ लिया. स्थानीय बालाजी प्लॉट निवासी सरला सिकची के निवासस्थान पर हाल ही में गुरू पूर्णिमा उत्सव के उपलक्ष्य में कनक महिला मंडल द्बारा सुंदरकांड का हर साल की तरह आयोजन किया गया. इस अवसर पर मां कनकेश्वरी देवी की प्रतिमा का विधिविधान से पूजन कर गुरू मां को सभी भक्तों ने प्रणाम किया. हर साल की तरह इस वर्ष भी यह उत्सव धूमधाम से मनाया. इस संगीतमय सुुंदरकांड से बालाजी प्लॉट में भक्ति की गंगा प्रवाहित हुई. एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति से पूरा महौल भक्ति के रंग में रंग गया था. सुंदरकांड के पश्चात आरती व प्रसादी स्वरूप ठंडाई व अल्पोहार का सभी ने लाभ लिया. कार्यक्रम में सरला सिकची के जन्मदिन प्रित्यर्थ सभी ने केक काटकर उन्हें बधाईंया दी.
कार्यक्रम को सफल बनाने सरला सिकची के साथ कल्पना मालाणी, कांता शर्मा, लीला शर्मा, सरोज शर्मा, विनीतना सोनिग्रा, राधा दवे, जीजी ठाकुर, सिकची मामी, निशा जाजू, सुगन शर्मा, शीला शर्मा, शोभा गग्गड, शोभा डागा, छाया दीदी, संगीता बरसैया समेत बडी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे.

Back to top button