तीसरी बार सर्पमित्रों ने किया अजगर रेस्क्यू
नांदगांव खंडेश्वर तहसील में बढ़ी अजगरों की संख्या
नांदगांव खंडेश्वर/प्रतिनिधि दि.२० – यहां के मौजा धारवाड़ी के सुखदेव शिरभाते नामक किसान के खेत में सोयाबीन कटाई के समय मजदूरों को 8 फूट लंबा अजगर दिखाई दिया. अजगर से मजदूरों में भय का वातावरण निर्माण हो गया था. लेकिन इनमें से अविनाश मेश्राम ने सर्प मित्र विक्की बावीस्थले को फोन कर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही सहयोगी सर्पमित्र शुभम जाधव, अविनाश नेवारे व रोशन नेवारे ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच अजगर को रेस्क्यू किया व समीप के जंगल में छोड़ दिया. उसकी लंबाई 8 फूट से अधिक होने के साथ ही 27 किलो वजन था. इससे पहले भी दो बार नांदगांव खंडेश्वर तहसील में अलग-अलग स्थानों पर दो बड़े अजगर सांप मित्रों ने रेस्क्यू किये थे.
तहसील में कभी न दिखाई देने वाला अजगर सांप अब बड़े पैमाने पर दिखाई दे रहा है. किसी भी सांप को मारने या पकड़ने का प्रयास न करने व परिसर में सांप दिखाई देने पर समीप के सर्प मित्रों को बुलाने का आवाहन सर्प मित्र अविनाश नेवारे ने किया है.