अमरावती
सर्पमित्रों ने दिया उल्लू को नया जीवन
बडनेरा/दि.1- यहां कला महाविद्यालय परिसर में जख्मी उल्लू को सर्पमित्रों ने बचाया. सर्पमित्र प्रमुख हीरा स्वामी अन्ना ने बताया कि कॉलेज में उल्लू पक्षी घायल अवस्था में होने की सूचना उन्हें मिली. उन्होंने तत्काल राहुल वानखडे तथा करण ठाकुर को कॉलेज में भेजा. दोनों ने सावधानी से उल्लू को पकडा, उसका उपचार करवाया. फिर वन अधिकारियों को सूचना देकर नैसर्गिक अधिवास में उल्लू को छोड दिया गया. सर्पमित्र स्वामी अन्ना ने बताया कि उल्लू वैसे तो बहुत होशियार पक्षी है. उसे रात में दिखाई देने की मान्यता है. किसी वस्तु से टकराकर वह जख्मी हो गया होगा. उन्होंने लोगों से सर्प और किसी भी पशु-पक्षी के घायल होने के विषय में जानकारी देने की अपील की. उनका फोन नंबर 9665978443 बताया गया है.