अमरावती

सरपंच व उपसरपंच ने रक्तदान कर स्वीकारा पद भार

40 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

  • शेंदुरजना बाजार ग्राम पंचायत का आयोजन

तिवसा / प्रतिनिधि दि.26 – तहसील अंतर्गत आने वाली शेंदुरजना बाजार ग्राम पंचायत के नवर्निवाचित सरपंच व उपसरपंच तथा सदस्यों ने रक्तदान कर पदभार स्वीकार किया. गांव के इतिहास में पहली बार इस प्रकारका अनोखा उपक्रम देखा गया. जिसमें 40 रक्त्तदाओं ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत व ग्रामवासियों द्बारा किया गया था.
इस अवसर पर शेंदुरजना बाजार ग्राप की नवनियुक्त सरंपचा प्रतिभा प्रशांत कुरलकर, उपसरपंचा शिल्पा सिद्धांत खांडेकर, सचिव भुयार मैडम, ग्राप सदस्या आशा किशोर चौधरी, रुपाली प्रफुल्ल उमप, रिना विशाल वाघमारे, ग्राप सदस्य दामोधर निमकर, विशाल सावरकर, पंकज चौधरी, अरविंद वेरुलकर ने आज रक्तदान कर पद ग्रहण किया.
इस समय दिपकराव सावरकर, वामनराव भोजने, गंगाधरराव चौधरी, तुकडुजी शाह, डॉ. खोडे, नरेंद्र आसोडे, प्रशांत कुरलकर, सिद्धांत खांडेकर, संदीप सिंग काकरवाला, हरीभाऊ गजबे, जगदीशराव काले, सागर बोडखे, बालुभाऊ घुरडे, सतीश वेरुलकर, प्रफुल्ल उमप, विक्की चौधरी, पवन भोजने, प्रजोत देवले, हेमंत बोडखे, विनोद ओलीवकर तथा ग्रामीण अस्पताल ब्लड बैंक अमरावती के डॉ. उकडे, मंगेश उमप, डॉ. अश्विन पाटिल, मनोज पाटिल, गायधने मैडम व ग्रामवासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button