ट्रेन से गिरे सरपंच की मौत

अमरावती/दि. 27– कारंजा पंचायत समिति अंतर्गत आनेवाले अंतरखेड जामठी गट ग्राम पंचायत के सरपंच की ट्रेन से नीचे गिरने से मृत्यु हो गई. यह घटना मंगलवार 24 दिसंबर की रात 10.30 बजे के दौरान माना थाना क्षेत्र में घटित हुई. मृतक सरपंच का नाम राजेश किसनराव वाडे (32) है. वह अंतरखेड का रहनेवाला है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात वह बडनेरा से मुंबई जाने के लिए चेन्नई एक्सप्रेस में बैठा और माना थाना क्षेत्र में वह बाथरुम जाने के लिए गेट के पास पहुंचा तब उसका संतुलन बिगड गया और ट्रेन से नीचे गिर गया. इस कारण उसकी मृत्यु हो गई. वह पिछले 5-6 माह से कैंसर की बीमारी की चपेट में रहने से अकोला में उसका ऑपरेशन किया गया. पश्चात दो दफा मुंबई अस्पताल में भी गया था. तीसरी बार अस्पताल जाते समय यह घटना घटित हुई. वर्ष 2022 में संपन्न हुए ग्राम पंचायत चुनाव में वह सरपंच के रुप में निर्वाचित हुआ था. गांव के सरपंच की मृत्यु होने से अंतरखेड गांव में शोक व्याप्त है. बुधवार को शोकाकुल वातावरण में उसका अंतिम संस्कार किया गया. माना पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.