अमरावतीमहाराष्ट्र

गणतंत्र दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान सरपंच को

हनवतखेडा का चयन, पति-पत्नी का होगा प्रधानमंत्री के हाथों सत्कार

अमरावती /दि. 23– गणतंत्र दिवस निमित्त दिल्ली के कर्तव्यपथ पर जलशक्ति मंत्रालय की तरफ से 23 से 26 जनवरी के दौरान प्रशंसनीय कार्य करनेवाले ग्राम जलापूर्ति व स्वच्छता समिति के सदस्यों को विशेष अतिथि के रुप में निमंत्रित किया गया है. इसमें अमरावती जिले के अचलपुर तहसील के हनवतखेडा ग्राम पंचायत का चयन किया गया है. इस कारण ग्राम पंचायत के सरपंच विजय ढेपे और उनकी पत्नी जयश्री ढेपे का प्रधानमंत्री के हाथों सत्कार किया जानेवाला है.
हनवतखेडा ग्राम पंचायत ने जलजीवन मिशन योजना में प्रशंसनीय कार्य कर अपने गांव को जलसमृद्ध करने के साथ प्रत्येक घर में नल कनेक्शन देकर संपूर्ण गांव हर घर जल के रुप में घोषित किया है. 2700 की आबादी और 384 परिवार वाले हनवतखेडा गांव में कुल तीन वॉर्ड है. लेकिन वॉर्ड क्रमांक 3 यह हमेशा ही पानी से वंचित रहता था. इस कारण इस वॉर्ड में रहनेवाले नागरिकों में ग्राम पंचायत के प्रति तीव्र असंतोष था. लेकिन अब चित्र बदल गया है. जलजीवन से इस वॉर्ड के लिए स्वतंत्र पाइप लाइन डालकर 467 परिवार को नल कनेक्शन दिए जाने से नियमित पानी न मिलने की समस्या हमेशा के लिए दूर हो गई है. सरपंच के प्रयासो से गांव अनेमियामुक्त करना निश्चित हुआ. इसके लिए संतुलित आहार के रुप में घर-घर किचन गार्डन तैयार करने की संकल्पना सामने आई. वर्तमान में इस गांव में परिवार स्तर पर 176 और सामूहिक स्तर पर दो किचन गार्डन है. गांव संपूर्ण रुप से अनेमियामुक्त है.

* महिलाओं की परेशानी दूर की
हमारे गांव में महिलाओं को पानी की काफी तकलीफ थी. उन्हें रोजगार के लिए जाते समय पानी नहीं मिलता था. जलजीवन मिशन अंतर्गत जलापूर्ति समिति की बैठक लेकर उन्हें स्पेशल पाइप लाइन बिछाकर घर-घर जल योजना करवा दी. इस कारण उन्हें काम पर जाने समय मिलता है. जिला परिषद शाला, अंगणवाडी, सार्वजनिक सांस्कृतिक भवन में भी पानी की व्यवस्था कर दी गई है.
– विजय ढेपे, सरपंच, हनवतखेडा.

Back to top button