प्रतिनिधि/दि.२०
अमरावती– सरपंच सेवा महासंघ के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सरपंच सेवा महासंघ के पदाधिकारी व सभासद सरपंचां ने गांव-गांव जाकर प्रत्येक ५१, १०१ व कुछ ने १ हजार १ कुल राज्यभर में २ लाख पौधों का रोपण अपने-अपने गांव व ग्रामपंचायत परिसर में किया गया है. इस दौरान राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता आदर्श सरपंच भास्कर पेरे पाटिल के हाथों ऑनलाइन राज्य में कोरोना पृष्ठभूमि पर प्रतिबंधात्मक उपाय योजना करने वाले राज्य के १२५ सरपंच को सरपंच कोविड योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस समय प्रमाणपत्र ऑनलाइन सभी पुरस्कार्थियों को बांटे गए. इसके अलावा भास्कर पेरे पाटिल के हाथों सरपंच सेवा महासंघ के मोबाइल एप व वेबसाइड का ऑनलाइन उद्घाट किया गया. एप बनाकर देने के लिए नासिक के विनोद बरवे का अमूल्य सहयोग मिला. स्थापना दिवस कार्यक्रम का नियोजन संस्थापक राज्यध्यक्ष पुरुषोत्तम घोगरे, सोशल मीडिया राज्य प्रमुख भाऊसाहब कलसकर, बालासाहब महस्के, माधवराव गंभीरे, हनुमान सुर्वे, अन्नासाहब यादव, पंजाबराव चव्हाण, चंद्रकात बधाले, रामनाथ बोराडे, राहुल उके, मंगेश तायडे, वंदना गुंजाल, भाऊसाहब गिराम, नलिनी शेरपुरे, सदाशिव ढेंगे, किशोर धामंदे, प्रवीण शाहणे, सागर कलसकर, सचिन नाडमवार, कपिल देवके, जीतेंद्र गोंडाणे, हेंमत लांजेवार, सुनील रहाटे आदि ने प्रयास किया.