अमरावती

किसानों के भारत बंद को सरपंच संगठना का समर्थन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – के्रंद सरकाने व्दारा पारित किये गये किसान विरोधी तीन विधेयक का सरपंच संगठना की ओर से विरोध जताया है तथा आज के भारत बंद में महाराष्ट्र सरपंच संगठना ने अपना जाहीर समर्थन भी दिया है.
हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्य के किसानों ने बीते आठ दिनों से किसान विरोधी विधेयक के खिलाफ आंदोलन छेडा है. केंद्र सरकार की ओर से इस आंदोलन की दखल लेना चाहिए था, लेकिन अब तक केंद्र सरकार ने किशानों के हित में कोई निर्णय नहीं लेने से किसानों को न्याय देने में केंद्र सरकार असमर्थ रही है. किसानों व्दारा जारी आंदोलन की जल्द से जल्द दखल ली जाए. किसान विरोधी तीनों विधेयक पीछे लिये जाए, इस मांग को लेकर महाराष्ट्र सरपंच संगठना ने किसानों के भारत बंद आंदोलन का जाहीर समर्थन किया है. इस आंदोलन में शांतीपूर्ण रुप से सफल बनाने का आह्वान महाराष्ट्र सरपंच संगठना के संस्थापक अध्यक्ष गजानन बोंडे, राज्यसंपर्क प्रमुख मोहन चव्हाण, जिलाध्यक्ष मेघश्याम घोंगडे, प्रसिध्दि प्रमुख गुलाम नबी, उपाध्यक्ष अरविंद चोरे, महासचिव रहेमत खां पठान, कार्याध्यक्ष सुनील डहाके, सचिव विलास तायडे, पूर्व जिलाध्यक्ष बाबाराव दहीकर आदि समेत अन्य पदाधिकारियों ने किया है.

Related Articles

Back to top button