सरपंच सेवा महासंघ सरपंचों को देगा संरक्षण
-
प्रदेशाध्यक्ष पुरुषोत्तम घोगरे की जानकारी
-
अमरावती जिला कार्यकारिणी घोषित
अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – अल्पावधि में ही राज्य के कोने-कोने तक पहुंचे सरपंच सेवा महासंघ ने सरपंचों की न्यायिक अधिकार के लिए आंदोलन खडा किया है. शासन स्तर पर अपनी मांगे रखकर राज्य के सभी सरपंचों को सरपंच सेवा संघ संरक्षण देगा, इस तरह की जानकारी सरपंच सेवा महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष पुरुषोत्तम घोगरे ने यहां आयोजित पत्रकार परिषद में दी. इससे पहले स्थानीय होटल रामगिरी में जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गई थी. इस समय जिला कार्यकारिणी भी घोषित की गई.
सरपंच, उपसरपंच, सदस्यों का मानधन, अधिकार, हक्क, संरक्षण तथा सरपंच का प्रतिनिधि विधानसभा में रहना चाहिए आदि अनेक विषयों पर इस बैठक में प्रकाश डाला गया तथा महासंघ के मार्गदर्शक शशिकांम मंगले ने सरपंचों को ग्रामपंचायत के कामकाज बाबत विस्तृत मार्गदर्शन किया. पत्रकार परिषद में प्रदेशाध्यक्ष पुरुषोत्तम घोगरे, राज्य संपर्क प्रमुख राहुल उके, मार्गदर्शक शशिकांत मंगले, प्रवक्ता दिनेश गाडगे, मंगेश तायडे, जिलाध्यक्ष रणजित तिडके उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष तिडके ने इस समय जिला कार्यकारिणी घोषित की. इसमें निरीक्षक के रुप में हरिश मोरे, महिला जिलाध्यक्ष शांताबाई अभ्यंकर (कापुस तलणी), जिला महिला उपाध्यक्ष कु.अंकिता मिलिंद तायडे (शिराला), जिला कार्याध्यक्ष प्रशांत ठाकरे (जावरा), जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जामकर (धरमडोह), मनोज राउत (भिलटेक), जिला महासचिव डॉ.शंकरराव ठाकरे (डिगरगव्हाण), जिला संपर्क प्रमुख सचिन मेहेरे (अमरावती), जिला संगठक श्रीकांत बोंडे (साउर), जिला महिला संघटीका मीनाक्षी राजेश कोठे (नांदुरा पिंगलाई), जिला संंगठक सचिव रेवती राजनेकर (धामणगांव रेलवे), जिला सलाहकार पंकज आमले (चेनुष्ठा), जिला प्रवक्ता प्रा.मोरेश्वर इंगले (नांदगांव पेठ), जिला कोषाध्यक्ष विजय सितकारे (गणेशपुर), जिला प्रसिध्दि प्रमुख उत्तम ब्राह्मणवाडे (नांदगांव खंडेश्वर) का समावेश है.
-
संघदीप घुगरे तहसील प्रसिध्दि प्रमुख नियुक्त
सरपंच सेवा महासंघ महाराष्ट्र राज्य के अमरावती जिले के नांदगांव खंडेश्वर तहसील के ग्रामपंचायत बंगलोरला के संघदीप घुगरे की नांदगांव खंडेश्वर तहसील प्रसिध्द प्रमुख के रुप में हाल ही में नियुक्ति की गई. यह संगठन सरपंच के न्याय व अधिकार के लिए लडने वाला महाराष्ट्र का एकमात्र पंजीकृत संगठन है. अब तक राज्य कार्यकारिणी में शासन स्तर पर विविध मांगे रखकर उसे मंजूर करवाई. नांदगांव खंडेश्वर तहसील के लोणी टाकली स्थित समाचार पत्र के प्रतिनिधि, उनके काम का संगठन बढाने में लाभ होगा, इस कारण संघदीप के कंधे पर प्रसिध्दि प्रमुख की जिम्मेदारी संगठन ने दी है.
-
उत्तम ब्राह्मणवाडे जिला प्रसिध्दि प्रमुख नियुक्त
सरपंच सेवा संघ महाराष्ट्र राज्य के अमरावती जिले के नांदगांव खंडेश्वर स्थित पत्रकार उत्तम ब्राह्मणवाडे यह विविध समाचार पत्रों में काम करते हेै. उनके नांदगांव खंडेश्वर तहसील के सरपंच, उपसरपंचों के साथ काफी सलोखे के संबंध है. उनकी जिला प्रसिध्दि प्रमुख के रुप में नियुक्ति की गई है. नांदगांव खंडेश्वर स्थित समाचार पत्र के प्रतिनिधि वे रहने से उनके काम का संगठन वृध्दि के लिए अनुभव देख उनपर राज्य कार्यकारिणी के सलाह के अनुसार प्रदेशाध्यक्ष पुरुषोत्तम घोगरे ने यह जिम्मेदारी सौंपी है.
-
सरपंच सेवा महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता बने दिनेश गाडगे
सरपंच सेवा महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता पद पर दिनेश गाडगे की नियुक्ति की गई है. स्थानीय होटल रामगिरी में हुई महासंघ की बैठक में संस्थापक प्रदेशाध्यक्ष पुरुषोत्तम घोगरे, राज्य संपर्क प्रमुख राहुल उके ने कोअर कमीटी की सलाह पर यह नियुक्ति हो चुकी है. दिनेश गाडगे यह सुपरिचित वक्ता है. प्रशिक्षक के रुप में परिचित है. उनके सामाजिक क्षेत्र का अनुभव और भारी जनसंपर्क देख महासंघ ने उनपर राज्य प्रमुख वक्ता व प्रशिक्षण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है.