अमरावती

जिले में 10 तहसील के 10 गांव में सरपंच, उपसरपंच चुनाव

अमरावती/ दि.21– जिले के रिक्त रहने वाले सरपंच, उपसरपंच पद की चुनाव प्रक्रिया गुरुवार को 10 तहसील के 11 गांवों में ली गई. इस समय चुनाव निर्णय अधिकारी की उपस्थिति में सरपंच, उपसरपंच के चयन किये गए.
कुछ कारणों के चलते रिक्त हुए 14 गांवों के सरपंच, उपसरपंच पद का चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया था. जिसके अनुसार 10 तहसील के 14 गांवों में चुनाव निर्णय अधिकारी पदस्थ कर सुबह 11 बजे से प्रक्रिया ली गई.

चुने गए नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच
गजानन कुरवाडे, उपसरपंच, सुकली
प्रिती दिवाकर उईके, सरपंच, शेेेेंदोल बु.
गायत्री राजेंद्र भांबुलकर, उपसरपंच, कवठा बहाले
अनिता तारकेश्वर सिसोदे, सरपंच, धनोरा फरसी
शोभा राजेंद्र मानकर, सरपंच, उमरी इतबारपुर
लक्ष्मण सावलकर, उपसरपंच, वझ्झर
सुरेखा बाबाराव बोरखडे, उपसरपंच, कृष्णापुर
विनोद नागले, सरपंच, गव्हाणकुंड
बुध्दमाला शत्रुघ्न इंगले, उपसरपंच, हसनापुर पारडी
संदीप चोरपगार, सरपंच, हंतोडा
दीपाली वानखडे, उपसरपंच, हुसेनपुर खोडगांव
रुपाली राजू जामुनकर, सरपंच, मोहरी आम
मंगरु गोकुल कास्देकर, सरपंच, गांगरखेडा

Related Articles

Back to top button