अमरावती/दि.28– 15 वें वित्त आयोग के तहत की गई दो विकास कामों के देयक अदा करने के नाम पर ठेकेदार से रिश्वत मांगने वाली सरपंच महिला और उसके पति को भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग के पथक ने गत रोज धर दबेाचा. यह घटना माहुली जहांगिर गांव में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक मोर्शी निवासी एक ठेकेदार ने माहुली जहांगिर ग्रामपंचायत को 15 वें वित्त आयोग की ओर से मिली निधि के जरिए दो विकास काम किए थे. जिसकी एवज में ठेकेदार को काम के पूरे पैसे भी मिल गए थे. वहीं गांव में कौशल्य संगणक केंद्र चलाने वाले महिला सरपंच के पति मनोज बुंदिले ने ठेकेदार को बार-बार फोन करते हुए कहा कि, उसे महिला सरपंच के लिए 5 हजार रुपए देने ही होंगे. अन्यथा आगे चलकर उसे माहुली जहांगिर ग्रामपंचायत में कोई काम नहीं मिलेगा और अगर काम मिल भी गया, तो काम पूरा होने के प्रमाणपत्र को पर महिला सरंपच का सही व सिक्का नहीं मिलेगा. इस बात की शिकायत संबंधित ठेकेदार ने भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग के पास की. जिसके बाद एसीबी के दल ने मामले की जांच करते हुए अपना जाल बिछाया और महिला सरपंच के पति मनोज बुंदिले को रिश्वत की रकम स्वीकारते रंगे हाथ दबोचा. जिसके बाद महिला सरपंच सहित मनोज बुंदिले के खिलाफ माहुली जहांगिर पुलिस थाने में अपराधिक मामला दर्ज किया गया.