उच्च सदन में हों सरपंचों का प्रतिनिधित्व
अजीत दादा से संगठन में मांगा एसटी बसों का मुफत प्रवास
अमरावती/दि.11– राष्ट्रीय सरपंच संगठन ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को शनिवार को अमरावती दौरे के समय निवेदन देकर उच्च सदन अर्थात विधान परिषद में सरपंच विधायक की मांग उठाई. उसी प्रकार प्रदेश की एसटी बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा देने की मांग की गई. संगठन के उपाध्यक्ष राहुल उके, प्रमोद संगोले, राजकुमार मेश्राम, मंगेश तायडे, शंतनु निचित, ज्ञानदीप मुंद्रे, सचिन माहुरे, रोहित पाल और अन्य पदाधिकारी इस समय उपस्थित थे. विधायक सुलभा खोडके के निवास पर अजीत दादा से भेंट की गई. उनसे अनुरोध किया गया कि शीत सत्र में सरपंचों की विविध मांगे मंजूर की जाए. प्रदेश में 28 हजार से अधिक सरपंच होने का उल्लेख कर विधान परिषद चुनाव में सरपंच को मतदान का अधिकार देने केरल की तरह कानून में संशोधन करने का मुद्दा भी उपस्थित किया गया. कम्प्यूटर परिचालक नियुक्त करने का अधिकार, उनके वेतन का अधिकार, मंत्रालय के कामकाज हेतु सरपंचों को वीआईपी पास देने और मुंबई सहित जिला परिषद और पंचायत समिति में सरपंच कार्यालय देने की मांग करते हुए मानधन बढाने की भी मांग की गई.