शनिवार को सरसंघ चालक डॉ. भागवत धामणगांव में
सुबह करेंगे मंगला माता मंदिर में दर्शन
धामणगांव रेलवे/ दि. 22- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परमपूज्य सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत शनिवार 24 फरवरी को धामणगांव रेलवे तहसील में पधार रहे हैं. सबेरे 9.50 बजे मंगरुल के श्री मंगला माता मंदिर में उत्सव समापन समारोह में उपस्थित रहेंगे. दोपहर 4.30 बजे मंगरुल टी पॉइंट, अंजनसिंगी रोड, अशोक विद्यालय के सामने मैदान पर डॉ. भागवत का जाहीर कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
उल्लेखनीय है कि, मंगरुल दत्त. के मंगला माता मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघ चालक परमपूज्य माधव सदाशिवराव गोलवलकर गुरुजी का 1942 में आगमन हुआ था. इस साक्षात्कार को 81 वर्ष पूर्ण हो गए है. अत: मंगला माता मंदिर में 100 साधकों के माध्यम से श्री गुरु चरित्र पारायण, घोरकष्टोद्धरण स्त्रोत के एक हजार पाठ अनुष्ठान और पुरोहितो द्वारा श्री दुर्गा सप्तशति के 1100 पाठ एवं 5 हजार भक्तों द्वारा घर-घर श्री हनुमान चालीसा उपासना अभियान आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसका भव्य समापन समारोह डॉ. मोहन भागवत की उपस्थिति में होगा.
डॉ. भागवत के आगमन के अवसर को साध राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने धामणगांव रेलवे एवं चांदूर रेलवे तहसील के सभी गणवेशधारी स्वयंसेवको को एकत्र कर ‘नवोत्थान 2024’ कार्यक्रम अंतर्गत डॉ. भागवत के मार्गदर्शन का आयोजन दोपहर 4.30 बजे मंगरुल टी पॉइंट के मैदान पर रखा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष की ओर मार्गक्रमण कर रहा है. ऐसे में कार्यविस्तार और सबल बनाने की दिशा में डॉ. भागवत का मार्गदर्शन उपयोगी रहेगा. सभी से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आवाहन जिला संघ चालक विपिन काकडे, धामणगाव रेलवे तहसील संघ चालक गजानन पवार और चांदूर रेलवे संघ चालक मनोज मिसाल ने किया है.