अमरावती

20 को सर्व ब्राह्मण नींव ड्रान्स स्पर्धा

‘रंगीलो सावन’ थीम पर होगा कार्यक्रम

* एकल व समुह नृत्य की होगी प्रस्तुतियां
* नृत्य स्पर्धा के साथ ही फैशन शो भी आयोजित
* गौड ब्राह्मण युवती मंडल का उपक्रम
* सकल ब्राह्मण युवतियों व महिलाओं हेतु आयोजन
अमरावती/दि.3 – स्थानीय गौड ब्राह्मण युवती मंडल एवं नींव फाउंडेशन द्बारा सर्वशाखिय व सर्वभाषिय ब्राह्मण महिला व युवतियों के कलागुणों को प्रोत्साहित करने हेतु सावन माह का उपलक्ष्य साधते हुए आगामी 20 अगस्त को ‘रंगीलो सावन’ थीम पर सर्व ब्राह्मण नींव नृत्य स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. आगामी 20 अगस्त को स्थानीय जनार्दन पेठ स्थित एकवीरा मंगल कार्यालय में शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित होने जा रहे इस आयोजन में ब्राह्मण समाज की किसी भी शाखा से वास्ता रखने वाली 5 से 50 वर्ष की आयु वाली कन्याएं, युवतियां व महिलाएं शामिल हो सकती है. इसके साथ ही इस आयोजन के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु वाली ब्राह्मण महिलाओं के लिए फैशन शो का भी आयोजन किया गया है.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए गौड ब्राह्मण युवती मंडल की अध्यक्षा मर्यादा शर्मा व कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता शर्मा (मानका) द्बारा बताया गया कि, यह नृत्य स्पर्धा तीन आयु गुट में आयोजित की गई है. जिसके तहत 5 वर्ष से 15 वर्ष, 16 से 30 वर्ष तथा 31 से 50 वर्ष ऐसे तीन आयु गुट में यह नृत्य स्पर्धा लेने के साथ ही सभी आयु गुट में प्रथम, द्बितीय व तृतीय पुरस्कारों के साथ ही प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा सभी आयु गुट वाली कन्याओं, युवतियों व महिलाओं के लिए समूह व थीम नृत्य स्पर्धा तथा 45 वर्ष से अधिक आयु गुट वाली महिलाओं के लिए फैशन शो स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा. इस स्पर्धा में शामिल होने हेतु पंजीयन कराने एवं आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए 9423123049 तथा 9975054074 के मोबाइल क्रमांकों पर संपर्क किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button