सर्व शाखीय तेली समाज उपवधु-वर परिचय सम्मेलन 25 को
रेशीम गाठी कुर्यात सदा मंगलम् पुस्तक का प्रकाशन होगा
* पत्रकार परिषद में जिला तैलिक समिति ने दी जानकारी
अमरावती/ दि19 – जिला तैलिक समिति अमरावती व महाराष्ट्र प्रांतिक महासभा अमरावती विभाग व्दारा संयुक्त रुप से सर्व शाखिय तेली समाज उपवधु-वर परिचय सम्मेलन और रेशीम गाठी कुर्यात सदामंगलम् पुस्तक का प्रकाशन समारोह रविवार 25 जनवरी का कांग्रेस नगर भूमिपुत्र कॉलोनी स्थित संताजी महाराज सभागृह में आयोजित किया गया है, ऐसी जानकारी आज वालकट कंपाउंट स्थित मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में जिला तैलिक समिति की ओर से दी गई.
पत्रकार परिषद में बालासाहब शिरभाते, दिलीप चौकडे, डॉ. संजय शिरभाते आदि सदस्य उपस्थित थे. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, पुस्तक प्रकाशन समारोह में तैलिक महासभा राज्याध्यक्ष तथा सांसद रामदास तडस, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विधायक चंद्रशेखर बावनकुले के हस्ते विधायक रामदास आंबटकर, विधायक अभिजित वंजारी की प्रमुख उपस्थिति तथा समाज भूषण शंकरराव हिंगासपुरे, बाबासाहब शिरभाते, मधुकर दाफे, अविनाश जसवंते, कैलास गिरोलकर, रामेश्वर गोदे, किशोर गुल्हाने की उपस्थिति में होगा.
21 दिसंबर को मोटरसाइकिल रैली
संत जगनाडे महाराज की पुण्यतिथि समारोह के अवसर पर मोटरसाइकिल रैली का बुधवार 21 दिसंबर को आयोजन किया गया है. यह रैली किशोर वाघ, अंबागेट के शिवमंदिर से होगी. यह रैली जयस्तंभ मार्ग से होते हुए संताजी महाराज सभागृह में रैली का समापन होगा. रैली व समारोह में समाज बांधवों को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान इस समय आयोजकों व्दारा किया गया.