अमरावती

31 अक्तुबर को सर्वधर्मिय सामूहिक विवाह समारोह

भाउराव गोसावी बहू उद्देशिय शिक्षण संस्था का आयोजन

अमरावती -/दि.1 पूर्व राज्यपाल स्व. रा.सु. उर्फ दादासाहब गवई की जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्तुबर को भाउराव गोसावी बहू उद्देशिय शिक्षण संस्था तथा समाज कल्याण कन्यादान योजना के संयुक्त तत्वावधान में सर्वधर्मिय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है. महाराष्ट्र शासन के मार्फत अनुसूचित जाती/जमाति, बौद्ध व नवबौद्ध/विमुक्त जाति, भटक्या जमाति/धनगर व वंजारी समाज की वर-वधू की जोडियों को सामूहिक विवाह के पश्चात कन्यादान योजना अंतर्गत 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. जिसमें ज्यादा से ज्यादा वर-वधू सामूहिक विवाह समारोह में सहभाग लें, ऐसा आवाहन आयोजकों द्बारा किया गया है.

विवाह समारोह के लिए लगने वाले कागजाद
– वर-वधू की टीसी अथवा जन्म का दाखला
– डोमेशियल प्रमाणपत्र (महाराष्ट्र में रहवासी का दाखला)
– वर-वधू के जाति का प्रमाणपत्र
– रहवासी का दाखला (सरपंच, नगरसेवक, ग्रामसेवक, पुलिस पाटील)
– वर-वधु के 2 पासपोर्ट फोटो
– 100 रुपए के स्टैम्प पर विवाह समारोह में सहभागी होने के लिए एफिडेविट संस्था के नाम से

Related Articles

Back to top button