अमरावती

पर्यावरण व स्वास्थ्य अबाधित रखने हेतु सर्वतोपरी प्रधानता ः विधायक सुलभा खोडके

स्वामी विवेकानंद थीम पार्क का विधायक खोडके के हाथों उद्घाटन

अमरावती/दि.6– स्थानीय नवसारी-वीएमवी परिसर के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से पूर्व नगरसेवक प्रशांत डवरे की संकल्पना से पर्यावरण पूरक थीम पार्क बनाया गया है. विश्व पर्यावरण दिन निमित्त इस पार्क का उद्घाटन विधायक सुलभा खोडके के हाथों किया गया. वीएमवी परिसर के थीम पार्क में परिसर के वृद्ध, बालक, महिला-पुरुषों के लिए यह पार्क खुला किया गया है. इस समय उपस्थितों को संबोधित करते हुए विधायक सुलभा खोडके ने प्रभाग के नगरसेवक की प्रशंसा करते हुए उनकी संकल्पना से यह साकार किए जाने के गौरवोदगार व्यक्त किये. दरमियान विधायक सुलभा खोडके सहित सभी अतिथियों का स्वामी विवेकानंद मंडल व प्रशांत डवरे एवं मित्र मंडल की ओर से शाल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. साथ ही थीम पार्क को मूर्त रुप देने वाले प्रशांत डवरे, रचनाकार जितू नाईक व शिवा वालदे का अतिथियों के हाथों यथोचित सत्कार किया गया.
इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे ने भी अपने विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम में विधायक सुलभा खोडके सहित राकांपा के शहराध्यक्ष व पूर्व नगरसेवक प्रशांत डवरे, नीलिमा काले, मंजूश्री महल्ले, सुखदेव राऊत, राकां महिला आघाड़ी जिलाध्यक्षा संगीता ठाकरे, स्वामी विवेकानंद मंडल के संस्थापक अध्यक्ष मंगेश निर्मल, पूर्व मुख्याध्यापक सुभाष खांडे, दयाराम तायडे, यश खोडके, अशोक मैदानकर, शामराव मेश्राम, सुभाष देशमुख, अशोक मोहरील,रामभाऊ भुयार, एड. अमित जामठीकर, एड अशोक कोकाटे,प्रशांत महल्ले,रावसाहब वाटाणे,कैलास कडू,विनोद बेलमकर, रामकृष्ण निचित, मनोहर जावरकर, मंगेश जुनघरे, किशोर वानखडे, कैलास मोहोड, विजय शेकोकार, संजय काकड, प्रमोद घुरडे, विश्वनाथ यावले, प्रशांत कालबांडे, प्रमोद धंदर, रविन्द्र पाटणकर,ओंकार माहोरे,दीपक इंगले, हरीश गणेश, विलास देशमुख, सुरेश वैद्य, विजय देशमुख, सुभाष भदे, बंडू देशमुख, श्रीकृष्णा इंगले, प्रकाश जवंजाल,अक्षय मोहोड,मुरलीधर मेहरे, प्रदीप चौधरी, प्रभुदास फंदे,पंडित कुंजेकर, पुरुषोत्तम उताणे,आनंद जवंजाल,श्रीधर गावंडे, पळसूलकर,डॉ.अविनाश गावंडे सहित प्रशांत डवरे, मित्र मंडल, स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा व साधना मंडल,श्रमसाफल्य अभियंता क्रीडांगण विकास समिति राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस, श्री क्रिकेट अकादमी एङ्घं अन्य कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button