अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सर्वेश मेन को शिव छत्रपति अवार्ड प्रदान

राज्यपाल ने किया गौरव

* समस्त परिजन गद – गद
अमरावती/ दि. 18- पन्नालाल नगर के वीर अभिमन्यु मंडल के आटया- पाटया खिलाडी सर्वेश रवीन्द्र मेन का आज दोपहर पुणे के बालेवाडी में आयोजित भव्य समारोह में राज्यपाल राधाकृष्णनन के हस्ते प्रतिष्ठापूर्ण शिव छत्रपति अवार्ड से गौरव किया गया. समारोह में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, खेल मंत्री दत्ता मामा भरणे और अन्य मान्यवर उपस्थित थे.
परिवार संग लिया पुरस्कार
सर्वेश मेन अपने माता-पिता रवीन्द्र तथा सविता, भाई आदित्य, बडे पापा दिलीप, उनके पुत्र रितेश मेन और अन्य रिश्तेदारों संग बालेवाडी पहुंचे. वहां शिव छत्रपति अवार्ड ग्रहण किया. परिवार ने आनंद व्यक्त किया. अभिमान की अनुभूति की. सर्वेश अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के साथ 4 नैशनल, 4 फेडरेशन, 1 जूनियर नैशनल खेलों में भाग ले चुका है. उन्होंने सफलता के लिए आटया पाटया संघ के सचिव डॉ. श्रीधर ढाकुलकर और अन्य को श्रेय दिया है. अमरावती मंडल से बातचीत में सर्वेश ने बताया कि बियानी कॉलेज से उन्होंने बीएससी कम्प्यूटर किया है. अब स्पर्धा परीक्षा दे रहे हैं.

Back to top button