अमरावती

सारवाडी रॉयल्स् ने जीता ने जीता अग्रवाल प्रीमियर लीग

अग्रसेन जयंती पर हुई भव्य क्रिकेट स्पर्धा

अमरावती-दि.24 अग्रकुल के संस्थापक महाराजा श्री अग्रसेन जी महाराज के जयंती उत्सव पर अमरावती अग्रवाल समाज द्वारा दो दिवसीय अग्रवाल प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया था. जिसके फाईनल मुकाबले में सारवाडी रॉयल्स् ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की.
स्थानीय श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के प्रांगण पर रेडियंट हॉस्पीटल के मुख्य प्रायोजकत्व तथा आर्टिस्टिक वॉल एन्ड फ्लेक्स स्टोन के सहप्रायोजकत्व में 23 व 24 सितंबर को आयोजीत इस स्पर्धा में हरीगंगा सुपर-11, वेदशिला वॉरियर, एबीएल किंग्स्, गब्बर-11, सारवाडी रॉयल्स् तथा तेजस बिल्डर इन छह टीमों ने हिस्सा लिया था और सभी टीमों ने शानदार खेल प्रदर्शन किया. 23 सितंबर को इस स्पर्धा के तहत नॉकआउट मैच खेला गया था. जिसमें गब्बर-11 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीधे फाईनल में अपना स्थान आरक्षित किया. जहां पर उसका मुकाबला सारवाडी रॉयल्स के बीच हुआ. सारवाडी रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 98 रन बनाये और जीत के लिए गब्बर-11 को 99 रनों का लक्ष्य दिया. जिसे गब्बर-11 हासिल नहीं कर पायी और सारवाडी रॉयल्स ने यह मैच जीत लिया. पश्चात आयोजीत पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. उमेश चौधरी को मैन ऑफ द सिरीज, राज माधोगडिया को मैन ऑफ द मैच, दर्शन अग्रवाल को बेस्ट बॉलर ऑफ सीझन तथा कृष्णा अग्रवाल को बेस्ट बेटस्मन ऑफ सीझन चुना गया.साथ ही सारवाडी रॉयल्स् टीम के मालिक शुभम संजय अग्रवाल सहित खिलाडी घनश्याम गोयनका, दर्शन अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, लोकेश चौधरी, अविनाश चौधरी, उमेश चौधरी, निलेश अग्रवाल व राज माधव ने गणमान्यों के हाथों ट्राफी व पुरस्कार स्वीकार किया.
इस आयोजन की सफलता के लिए प्रोजेक्ट डाईरेक्टर मयूर केडिया, रिध्दव गोयनका, प्रेमचंद अग्रवाल व सीए शुभम अग्रवाल सहित पीयूष गोयनका, राहुल नागलिया, अंकुश गोयनका व संकेत गोयनका ने महत प्रयास किये. इस स्पर्धा के उद्घाटन व समापन अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डॉ. रवि खेतान, कोषाध्यक्ष सतीश गोयनका, सचिव विनोद सरकीवाला, अजय चौधरी, अनिल मित्तल, कौशिक अग्रवाल, संजय नागलिया, राजेश मित्तल, हरीश गोयल, सीए कविता नरेडी, मंजु ककरानिया, मंजू धामोरिया, जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा हेमलता नरेडी, अग्रवाल सखी मंच की सचिव राधिका गोयनका सहित अनेकों समाजबंधु उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button