-
पहले ही दिन 4.5 लाख से अधिक निधि प्राप्त
अमरावती/दि.9 – सरयुपारिण ब्राह्मण सभा व्दारा समाजभवन निधि के निर्माण हेतु निधि संकलन का अभियान शुरु किया गया. जिसमें समाज बंधुओं ने बढचढकर सहभाग लिया. पहले ही दिन 4.5 लाख रुपए से अधिक निधि समाजबंधुओं व्दारा प्रदान की गई. सरयुपारिण ब्राह्मण सभा व्दारा समाज भवन निर्माण हेतु पुराना बायपास एमआयडीसी रोड पर स्थित जमीन की खरीदी हेतु निधि की आवश्यकता थी. जिसमें सरयुपारिण ब्राह्मण सभा की बैठक का आयोजन अध्यक्ष सूरजकिशोर चौबे की उपस्थिति में किया गया था.
इस अवसर पर विरेंद्र तिवारी, आनंद मिश्रा, मुकेश तिवारी, कृष्णदेव तिवारी, शारदाप्रसाद तिवारी, मनोज मिश्रा, अवधेश मिश्रा, अनिल मिश्रा, सुशील दुबे, रंजन तिवारी, राजेंद्र पांडे, राजेंद्र मिश्रा, श्रीप्रकाश त्रिपाठी, डॉ. मनीष दुबे, मनीष त्रिपाठी, विवेक तिवारी उपस्थित थे. गायत्रीमंत्र जाप के पश्चात बैठक की शुरुआत की गई.
बैठक में सभा की ओर से समाजभवन निर्माण हेतु जमीन का इसार किया गया था. जिसमें जमीन खरीदी को लेकर चर्चा की गई साथ ही जमीन खरीदी हेतु निधी संकलन करने का निर्णय लिया गया. जिसमें रोजाना शाम 4 से 6 बजे तक अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले समाज बंधुओं से स्वेच्छा राशि संकलित किए जाने का संकल्प लिया गया.
सोमवार को निधि संकलन अभियान की शुरुआत सरयुपारिण ब्राह्मण सभा अध्यक्ष सूरज किशोर चौबे, विरेंद्र तिवारी, मुकेश तिवारी, कृष्ण्देव तिवारी, शारदाप्रसाद तिवारी, मनोज मिश्रा ने तारासाहब बगीचा से की और बालाजी प्लॉट तथा अन्य परिसर में निधि संकलन किया. जिसमें पहले ही दिन 4.5 लाख रुपए से अधिक निधि समाज बंधुओं ने प्रदान कर सहयोग दिया.
रामरतन तिवारी के हस्ते निधि संकलन अभियान की शुरुआत
समाज भवन हेतु जमीन खरीदी अभियान की शुरुआत तारासाहब बगीचा स्थित नरसिंह टेकडी मंदिर से की गई. जिसमें रामरतन तिवारी ने 51 हजार रुपए का धनादेश प्रदान कर अभियान का श्रीगणेश किया. इस अवसर पर सभा अध्यक्ष सूरज किशोर चौबे ने 1 लाख 11 हजार रुपए, विरेंद्र तिवारी ने 1 लाख रुपए प्रदान किए जाने की घोषणा की. वहीं बालाजी प्लॉट निवासी अवधेश मिश्रा ने 51 हजार रुपए, राजेश्वरदत्त तिवारी ने 51 हजार रुपए लवकुश मिश्रा ने 21 हजार रुपए श्रीराज तिवारी ने 11 हजार रुपए महादेवप्रसाद तिवारी ने 51 हजार रुपए तथा मुकेश तिवारी ने 51 हजार रुपए का धनादेश सरयुपारिण ब्राह्मण सभा को भवन निर्माण हेतु जमीन खरीदी के लिए प्रदान किया.