दर्यापुर/दि.28-युवा स्वाभिमान की ओर से दर्यापुर शहर व तहसील में मेधावी छात्र-छात्राओं का सत्कार समारोह बडे पैमाने पर किया गया. इस अवसर पर सांसद नवनीत राणा के हाथों सभी मेधावी विद्यार्थी, अभिभावक व गुरुजनों को स्मृतिचिह्न, सम्मानपत्र व गुलाबपुष्प देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम दौरान सांसद नवनीत ने 400 मेधावी छात्रों को स्वखर्च से देश की राजधानी दिल्ली में ले जाकर नया संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और दर्शनीय स्थल दिखाने की घोषणा की. इस घोषणा से कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने तालियों की गूंज के साथ स्वागत किया. दर्यापुर के माहेश्वरी भवन में युवा स्वाभिमान पार्टी दर्यापुर तहसील व शहर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, नलीनी भारसाकले, बाबूजी नलकांडे, बालासाहेब वानखेडे, गोपाल चंदन, मीना बुंदेले, महेंद्र भांडे, प्रदीप मलिये, खानझोडे, धोटे, श्रीराम नेहर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सुधीर लवणकर ने किया. प्रस्तावना अमोल कोरडे ने रखी. इस अवसर पर सांसद राणा ने दर्यापुर तहसील के प्रत्येक गांव का विकास करने कटिबद्ध होने की बात कही. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा स्वाभिमान के किरण श्रीराव, अमोल कोरडे, अतुल गोले, अर्चना मुले, अविनाश काले, दीपक जलतारे, आनंद भोयर, राजेश दातखोरे, अजय बोबडे, राहुल काले, निखिल वावगे, लकी पिवाल, मंगेश कोकाटे, सचिन सोनोने प्रयास किए.