अमरावती

सष्टी का तीन ताली रास गरबा आकर्षण

इतवारा में जोरदार आयोजन, भारी भीड

अमरावती/दि.21– शारदीय नवरात्रि का छठा दिन मां दुर्गा की छठी शक्ति मां कात्यायनी को समर्पित है. कल बालाजी मंदिर पर ऐसे ही अमरावती मंडल की स्पर्धा आयोजित की गई थी जिसमें मीडिया पार्टनर अमरावती मंडल ने यह प्रतियोगिता आयोजित की थी. इसमें सभी महिलाएं एवं लड़कियां इनका ग्रुप गरबा का आयोजन किया गया था. सभी महिलाओं ने तीन ताली बजाकर माता रानी की लिए गरबा किया और अपने-अपने ग्रुप के साथ विजेता बनने की पूरी पूरी कोशिश की. ऐसे ही तीन ग्रुप के विजेता घोषित किए गए. जिनका जजमेंट करने का कार्य कुमारी सिद्धि कड़े प्रिंस ऑफ विदर्भ विनर ने किया. सभी ग्रुप में उनके ड्रेस, एनर्जी, परफॉर्मेंस, स्टेप्स इन सभी पर ध्यान देते हुए तीन ग्रुप के नाम घोषित किया. प्रथम विजेता ग्रुप संगीता भागवत, ऐश्वर्या काले अंकिता गर्गे,वेदिका देशपांडे, द्वितीय विजेता ग्रुप की शीतल साहू लावण्या साहू माही साहू वंशिका साहू अर्चना साहू खुशी ठाकुर, तृतीय विजेता ग्रुप में रूपाली पंचाल, अंबिका श्रीवास, डॉली श्रीवास, स्वीटी श्रीवास इन तीनों ग्रुप ने अपना विजेता नंबर हासिल कर इस गट में अपना विजेता प्राइस लिया.

बालाजी मंदिर के नवदुर्गा उत्सव की संपूर्ण पूजा आरती श्रद्धा अर्चना इसकी जिम्मेदारी धनंजय महाराज पांडे इन्होंने ली है और वह बखूबी अपना कार्य कर रहे हैंङ्गहमारे गिफ्ट पार्टनर है सोन रूपम जेम्स एंड ज्वेलरी, सोन सखी जेम्स एंड ज्वेलरी,चाकोते फोटो स्टूडियो, होटल राई जीरा, गोयल मोबाइल शॉपी।ङ्गङ्गहमारे प्रायोजक है हेल्थ फिट तेल, होटल शंभूका, होटल गौरी ईन, होटल फोर सीजन. संपूर्ण प्रचार प्रसारित करने हेतु मीडिया पार्टनर है विदर्भ का सबसे बड़ा न्यूज़ अमरावती मंडल. आज श्री बालाजी नवदुर्गा उत्सव मंडल में विविधता में एकता ऐसी थीम रखी गई है. जिसमें सभी स्पर्धको को भारत के किसी भी राज्य का वेशभूषा धारण कर अपना गरबा खेलना होगा और अपने ग्रुप में खेल कर एकता दिखानी होगी. आज हमारे मंडल पर आप सभी को बंगाली, गुजराती, मारवाड़ी, महाराष्ट्रीयन, आसामी, कश्मीरी, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ी ऐसे विविध तरह के वेशभूषा धारण करती हुई महिलाएं दिखेगी.

जिस किसी को भी भाग लेने हेतु इच्छुक हो कृपया बालाजी मंदिर इतवारा बाजार में शाम 7:30 बजे पधारे. कल अष्टमी के दिन हमारे मंडल में हेल्थ फिट गरबा क्वीन स्पर्धा आयोजित की गई है साथ ही साथ गौरी शंभू का कपल गरबा का आयोजन भी आयोजन को द्वारा किया गया है. जिसमें पति-पत्नी साथी में माता की आराधना करते हुए गरबा का प्रस्तुतीकरण करेंगे और माता को प्रसन्न करने के लिए गरबा खेलेंगे। इन सभी कार्यक्रमों की जानकारी हेतु संपर्क कर सकते हैं नितिन गोयल 77748 74877.

Related Articles

Back to top button