
अमरावती /दि.27– कोतवाली थाना क्षेत्र मे ंआने वाले एक लॉज में ठहरे 40 वर्षीय व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगडने से मृत्यु हो गई. यह घटना मंगलवार 25 मार्च को घटित हुई. मृतक व्यक्ति का नाम सातारा जिले के उबज तहसील में आने वाले शिवाले ग्राम निवासी श्रीधर कालस्कर है.
जानकारी के मुताबिक श्रीधर कालस्कर कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले एक लॉज में पिछले दो दिन से ठहरा हुआ था. 25 मार्च को वह लॉज के अपने कमरे में लगातार शराब पी रहा था. ऐसे में उसकी अचानक हालत बिगड गई. इस कारण उनको जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शवागार में रख दिया है. आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की गई है.