अमरावती

सातेफल पंस चुनाव : 5 ने किया नामांकन

17 को मतदान, 18 को मतगणना

चांदुर रेलवे/ दि. 6– चांदुर रेलवे पंचायत समिति अंतर्गत आनेवाले सातेफल की भाजपा सदस्या श्रध्दा वर्‍हाडे द्बारा अपने पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद रिक्त हुई इस जगह पर चुनाव आयोग द्बारा उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया था. जहां रिक्त पद के लिए 5 लोगों ने नामांकन किए जाने के बाद विगत सोमवार को यह पांच आवेदन वैध करार दिया गया. बता दे कि सातेफल पंचायत समिति सदस्य पद महिला के लिए आरक्षित है. फिलहाल पंचायत समिति में भाजपा की सत्ता है. विगत 22 नवंबर 2022 को ही सभापति, उपसभापति के चुनाव लिए गये थे. ऐसे में सभापति पद के लिए प्रबल दावेदार रहनेवाली श्रध्दा वर्‍हाडे को नजर अंदाज कर कांग्रेस की सदस्य को भाजपा की ओर से सभापति पद पर विराजमान कर दिया गया था. इससे नाराज होकर वर्‍हाडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस पूरे मामले में अब दोबारा चुनाव होने के चलते 5 लोगों ने आवेदन दाखिल किया है. जिनमें सुरेखा चौधरी, प्रीति तिजारे, शुभांगी भालकर, शुभांगी मसतकर व स्नेहल ठाकरे का समावेश है. 5 दिसंबर को आवेदन की जांच की गई. 17 दिसंबर की सुबह 7.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक मतदान प्रक्रिया पूर्ण होगी व 18 दिसंबर को सुबह 10 बजे से मतगणना होगी. चुनाव अधिकारी के रूप में एसडीओ रविंद्र जोगी तथा सहायक चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी तहसीलदार पूजा माटोडे को सौपी गई है.

Related Articles

Back to top button