अमरावतीमहाराष्ट्र

सतिगुर नानक प्रगटिआ मिटी धुंध जगि चानणु होआ..

प्रभात फेरी से आरंभ हुआ श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व

* शबद गायन से गूंज उठा परिसर
* जगह-जगह फूलों की वर्षा से स्वागत
अमरावती/दि.4-श्री गुरु नानक देवजी महाराज का 555 वां प्रकाश पुरब गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा, बुटी प्लॉट अमरावती में आज से बडे ही हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव से मनाया जा रहा है. प्रकाश पर्व का आरंभ प्रात: 5 बजे प्रभात फेरी निकाल कर हुआ. सतिगुर नानक प्रगटिआ मिटी धुंधु जगि चानणु होआ । जिस के सिर ऊपरि तूं सुआमी सो दुखु कैसा पावै ॥ नानक नामु मिलै ताँ जीवाँ तनु मनु थीवै हरिआ ॥.. इन शबद गायन से संपूर्ण परिसर गूंज उठा.
4 नवंबर से 15 नवंबर धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है. आज सुबह प्रात: 5 बजे समुची सिख, पंजाबी संगत व सिंधी साध संगत गुरुद्वारा में इकठ्ठा हुए. इसके पश्चात प्रभात फेरी की शुरुआत हुई. गुरुद्वारा से शुरु हुई प्रभात फेरी शंकर नगर, गोबिंद नगर, दरोगा प्लॉट परिसर से भ्रमण करने के बाद वापस गुरुद्वारा पहुंची. प्रभात फेरी दौरान जगह-जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया. गुरुद्वारे में पहुंचने के बाद भी पुष्पवर्षा की गई. प्रभात फेरी में प्रवीन नाथानी, राधाकृष्ण चरलिया, मोहन हरवानी, सुरेश हरवानी, गुंजन हरवानी, रमेश आहूजा, आलोक आहूजा, नानक आहूजा, अनिता हरवानी, मनोज हरवानी, अनिकेत हरवानी, वकील जयसिंघानी, विशाल नानकानी, अनिता उबोवेजा, सुरजीत कौर सलूजा, सुरींदर कौर, काजल जग्गी, सिमरन जग्गी, सोनिया ओबेराय, आशा चावला, वर्षा मोंगा, महिंदर मोंगा, स्वरा कौर सलूजा, किरन सलूजा, सुश्मित कौर सलूजा आदि शामिल हुए. इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष तजिंदर सिंघ उबोवेजा, कार्यकारी अध्यक्ष मनधीर सिंघ नंदा, सचिव प्रल्हादसिंघ साहनी, कोषाध्यक्ष गगनदीपसिंघ साहनी, मनजित सिंघ होरा, हरप्रित सिंघ सलूजा, अजिंदर सिंघ मोंगा, रतनदीप सिंघ बग्गा, परमजित सिंघ सलूला, यशपाल सिंघ सलूजा, यशपाल सिंघ सलूजा, गिरीश सिंघ सावल, हरमित सिंघ मोंगा, रवींद्रपाल सिंघ अरोरा, आशीष मोंगा, प्रितपाल सिंघ मोंगा, अमरजीत सिंघ जुनेजा, विवेक छाबडा, दिलीप सिंघ बग्गा, सतपाल सिंघ बग्गा, जगदिशराज छाबडा, हेमेंद्र सिंघ पोपली, गुरुविंदर सिंघ नंदा, राजेंद्र सिंघ सलुजा, हरप्रित सिंघ बग्गा, गुलशन सिंघ बग्गा, नवलजित सिंघ उबोवेजा, परमिंदर सिंघ साहनी, कुलदिप सिंघ लोटे, पंकज छाबडा आदि उपस्थित थे.

कल रविनगर से अंबापेठ प्रभात फेरी
कल यानी मंगलवार 5 नवंबर को प्रात: 5 बजे गुरुद्वारे से रविनगर की ओर प्रभात फेरी निकलेगी. शारदा नगर, बालाजी प्लॉट, अंबापेठ परिसर से भ्रमण करने के बाद प्रभात फेरी वापस गुरुद्वारा पहुंचेगी.

Related Articles

Back to top button