अमरावती

जगह-जगह मनी साठे जयंती

101 वी जयंती पर याद किये गये लोकशाहीर

अमरावती/दि.2 – लोकशाहीर कहे जाते साहित्यरत्न स्व. अण्णाभाउ साठे की 101 वीं जयंती के उपलक्ष्य में गत रोज शहर में जगह-जगह पर विभिन्न सामाजिक उपक्रम आयोजीत किये गये और अण्णाभाउ साठे को भावपूर्ण आदरांजली अर्पित की गई. Bal-Gangadhar-Tilak-amravati-mandal

जिला कांग्रेस ने मनायी तिलक पुण्यतिथि व साठे जयंती

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार 1 अगस्त को लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि तथा लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे की जयंति मनायी गई. कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख की अध्यक्षता में आयोजीत इस कार्यक्रम में दोनों महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने के साथ ही उन्हें आदरांजलि व्यक्त की गई. इस समय अपने संबोधन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष व जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख ने कहा कि, स्वाधीनता संग्राम सहित संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा तथा किसानों व मेहनतकश मजदूरों की व्यथा व वेदनाओं को शब्द व आवाज देते हुए अण्णाभाउ साठे ने नवचैतन्य का निर्माण किया और उनके द्वारा रचित मराठी साहित्य ने सात समुंदर पार अपना स्थान बनाया. इसी तरह लोकमान्य तिलक ने भी अपनी लेखनी व आवाज के जरिये आजादी की लडाई में हिस्सा लेने हेतु युवाओं को प्रेरित किया.
इस अवसर पर जिप सभापति बालासाहब हिंगणीकर सहित सर्वश्री प्रकाश कालबांडे, भैय्यासाहब मेटकर, संजय वानखडे, अनंतराव साबले, संजय लायदे, पूर्व महापौर प्रवीण काशीकर, सेवादल अध्यक्ष प्रदीप देशमुख, संदीप रिठे, विनोद पवार, भागवतराव खांडे, विनोद गुडधे, समाधान दहातोंडे, विशाल भट्टड, अमोल ठाकरे, बिट्टू मंगरोले, बच्चु बोबडे, बबलू बोबडे, विनायक ठाकरे, मनोज रोंघे, सुजीत मेश्राम, गजानन मानकर व ललीत चौधरी आदि उपस्थित थे.

annabhau-sathe-amravati-mandal

साठे जयंती पर बांटे गये 101 किलो लड्डू

लोकशाहीर व साहित्यरत्न अण्णाभाउ साठे की 101 वीं जयंति के उपलक्ष्य में स्थानीय माता खिडकी परिसर में विविध समाजोपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहां पर राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हाथों अण्णाभाउ साठे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले की अध्यक्षता में आयोजीत कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सुलभा खोडके, पूर्व पालकमंत्री सुनील देशमुख तथा मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत उपस्थित थे. इस समय अण्णाभाउ साठे जयंति उत्सव समिती के अध्यक्ष व कार्यक्रम के आयोजक प्रभाकर वालसे द्वारा 101 किलो लड्डूओं का वितरण किया गया. साथ ही इस समय विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था.

annabhau-sathe-amravati-mandal

विलास नगर में मनी साठे जयंती

स्थानीय प्रभाग क्र. 6 विलास नगर में विभिन्न स्थानों पर साठे जयंती बडी धूमधाम से मनायी गई. जिनमें सतीश करेसिया व मित्रमंडल द्वारा साहित्य सम्राट व लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे की पावन स्मृतियों का अभिवादन किया गया. इस अवसर पर सतीश करेसिया, राजकुमार राजदेव, सचिन नाईक, दीपक खताले, अजय सामदेकर, सुमित कलाने, श्याम खंडारे, स्वप्नील साठे, संतोष शिंदे, आशिष चव्हाण व नितीन खंडारे आदि उपस्थित थे.

साठे जयंती पर रक्तदान शिबिर

न्यू कॉटन मार्केट मंडल का आयोजन
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के न्यु कॉटन मार्केट मंडल की ओर से रविवार 1 अगस्त को लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे की जयंती अवसर पर रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया. जिसमें अनेकोें नागरिकों ने स्वयंस्फूर्त रूप से उपस्थित होकर रक्तदान किया. इस अवसर पर भाजपा के शहराध्यक्ष किरण पातूरकर, पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता, भाजपा शहर संगठन मंत्री गजानन देशमुख, भाजपा महामंत्री मंगेश खोंडे, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश डोफे, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश सदस्य सुधीर थोरात, अनुसूचित जाति शहर संगठन महासचिव राजेंद्र तांबेकर व सचिन नाईक, नगरसेवक गंगा अंभोरे, सोनाली नाईक, राजेश साहू पड्डा, उपाध्यक्ष संजय आठवले, सचिव सुमित कलाने, सचिव विष्णू साबले, सलाहकार श्याम खंडारे, उपाध्यक्ष अजय सामदेकर, दिपक खताडे, सतीश करेसिया, राजू राजदेव, रमेश अंभोरे, संजय वानरे, अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील मंडवघरे, सुरेश खंडारे, उपाध्यक्ष संदीप खंडारे, सचिव संदीप शिंदे, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष ससाणे, प्रदीप साठे, राजाभाऊ गुघे, शुभम जोंधले, पिंटू ससाणे, अजय चांदने, संतोष वानखडे, श्याम सावले, संजय इंगोले, रवींद्र राऊत, अजय वाघमारे, अजय शिंदे, प्रतीक शिंदे, निकेत कलाने, विशाल झोंबडे सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

वसंतराव नाईक नगर में मनी साठे जयंती

अमरावती- स्थानीय दशहरा मैदान के पास स्थित वसंतराव नाईक नगर में भाजपा अंबा मंडल, शिवाजी कमर्शियल मित्र मंडल तथा छावा मित्र मंडल की ओर से लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे की जयंती मनायी गई. इस समय भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के हाथों साठे प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा अंबा मंडल के उपाध्यक्ष जीतेश भुजबल सहित वैभव गायकवाड, ऋषि कुंडलकर, संतोष वाघमारे, अर्जुन इंगले, राहुल वानखडे, क्रीष्णा स्वर्गे, अनिल खडसे, पवन सुरकार, रवी स्वर्गे, सौरभ स्वर्गे, शाम चौहान, ओम चव्हान, सचिन पवार, पप्पु खडसे, संतोष गायकवाड, रवि तायडे, पप्पु खैरकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button