अमरावतीमहाराष्ट्र

सती धाम ने दादीजी का ब्यावला भव्य पूर्ण

‘दादीजी का ब्यावला’ : दादी परिवार का आयोजन

अमरावती/ दि. 29– शहर में पहली बारर समस्त दादी परिवार द्बारा आयोजित ‘दादीजी का ब्यावला’ में भजनों के साथ सजीव झांकियां एवं नृत्य नाटिका के साथ दादीजी के जीवन प्रसंगों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. ‘मैया री मैया एक खिलौना छोटा सा दिलवा दे…’ जैसे गीतों पर नृत्य प्रस्तुति देकर दादीजी के जीवन चरित्र को मंच पर उतारने का प्रयास किया. स्थानीय रॉयली प्लॉट स्थित सतीधाम मंदिर में रविवार को दादीजी के इतिहास के संग दादीजी की जुबानी अमर कथा लिखाने के लिए क्या कहा था, दादीजी ने भक्तों को दृष्टांत में क्या कहा था, इसका नारायणी चरित्र मानस में वर्णन किया है. जिसमें मुख्य रूप से कहां लिखा गया था मंगल पाठ, दादीजी ने गंगा माता को अपनी माता क्यों कहा, किसका अवतार थे अभिमन्यु, तनधनजी क्यों थी 16 साल की, किसका अवतार थी उत्तरा- नारायणी, क्यों रोका गया था उत्तरा को सती होने से, किसका अवतार थी घोडी, तन-धन को घोडी किसने दिया, कौन थे घोडी के सौदागर ऐसे कई पात्रों का वर्णन करती कथा की प्रस्तुति ‘दादीजी का ब्यावला’ के माध्यम से की गई. ‘मैया री मैया एक खिलौना छोटा सा दिलवा दे, चाबी भरकर जब छोड तो’ एक ही रटन ला दे, बोले श्याम श्याम श्याम … नमो नमो श्री सती भवानी, जग विख्यात सभी मन मानी, नमो नमो संकट कू हरनी, मनवांछित पूरण सब करनी ….जैसे गीतों के साथ दादीजी के जीवन चरित्र को भक्तो ने नजदीक से निहारा. दादीजी का विवाह उत्सव जिसे ब्यावला भी कहा जाता है, वह सतीधाम मंदिर में धूमधाम से मनाया गया. ‘दादजी का ब्यावला ’ का मानस दादी महिला मंडल ने व्यक्त किया था. इस अवसर पर महिला मंडल की ओर से सभी राजधानी रिति रिवाजों का पालन करते हुए शनिवार को दादीजी के बत्तीसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सभी सखियों ने सहभागी होकर दादीजी के पीहर को शादी में उपस्थित रहने का न्यौता दिया. कविता व्यास ने बत्तीसी के गीत गाए. जिस पर महिलाओं ने नाचते गाते हुए आनंदोत्सव मनाया. रविवार की सुबह 6 बजे दादीजी का चरणाभिषेक किया गया. पश्चात प्रसादी का वितरण हुआ. ‘दादजी का ब्यावला ’ से पूर्व दादीजी को 56 भोग प्रसादी अर्पण की गई. सुबह 11.30 बजे 56 भोग आरती पश्चात 1.30 बजे कार्यक्रम की शुरूआत हुई. जिसमें कोलकाता से पधारे आशीष अग्रवाल, इटारसी निवासी हेमा पुरोहित तथा सतीधाम मंदिर के जय जोशी व स्वरमीरा स्वरश्री द्बारा दादीजी की स्तुति में भजन प्रस्तुत किए गए. जिसे सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हुए. विवाह उत्सव में प्रसंग अनुसार सजीव झांकियां तैयार की गई. जिसमें महिलाओं ने बढचढकर हिस्सा लिया. दादीजी का जन्मोत्सव, चूडा उत्सव, हल्दी, मेहंदी, गजरा, चुनडी, फेरे तथा विदाई के साथ ‘दादजी का ब्यावला ’ का समापन हुआ. शाम के समय दादीजी की आरती पश्चात भोज प्रसादी वितरण से कार्यक्रम की समाप्ति हुई. बता दे कि ‘दादजी का ब्यावला ’ निमित्त सतीधाम मंदिर में आसन बुकिंग की व्यवस्था रखी गई थी. जिसमें भक्तों को बैठने के लिए कुर्सियां तथा हर पंजीकृत भक्त को एक किट का वितरण किया गया. जिसमें महिलाओं के लिए चुंदडी, मेहंदी, चूडी, प्रसाद रखा गया था. इस कार्यक्रम में जिन भक्तों ने प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया. उन सभी का आयोजकों ने आभार व्यक्त किया.

इस अवसर पर नीलू झूनझूनवाला, वर्षा जोशी, प्राची जोशी, रजनी राठी, पुष्पा व्यास, गायत्री बगडिया, ममता अग्रवाल, कृष्णा शिरलस्कर, पूजा शिरलस्कर, छाया शिरलस्कर, चिंकी सातपुते, संतोष खंडेलवाल, बिमला जोशी,नीलम मस्करा, रमा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, पूजा मेहडिया, पूजा बगडिया, शिल्पा दवे, हेमलता नरेडी, लीला गनेडीवालस, सूचिता दलाल, सीमा दलाल, अभिलाशा अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, पूजा गोयनका, किरण बगडे, विद्या केडिया, बेेला खंडेलवाल, श्वेता करीवाल, लीलादेवी अग्रवाल, संगीता झुनझुनवाला, शकुन झुनझुनवाला, सुनीता केडिया, सरिता अग्रवाल, अपर्णा अग्रवाल,संतोष माधोगडिया, प्रीती अग्रवाल, कविता अग्रवाल, शीतल श्रावगी,कुसुम अग्रवाल, स्वीकृति अग्रवाल, नेहा गोयल, प्रियंका अग्रवाल, अनीता कनोई, उर्मिला नरेडी, स्नेहल उपाध्याय, संतोष उपाध्याय, ज्योति शर्मा, संगीता बरसैया, भाग्यश्री बंसल, कविता पहारिया, लक्ष्मी गेडा, अपर्णा डेंगरे, रजनी बरसैया, रूचिका गुप्ता, संध्या खोटे, रंजना जावरकर, वीणा अग्रवाल, अंजी गुप्ता, राजश्री निखरा, सीमा राजा, चंदा जाजोदिया, संगीता गणेडीवाल, मनीषा खार्या, इंदु अग्रवाल, श्वेता केडिया, विमल केडिया, लक्ष्मी झुनझुनवाला, रक्षा झुनझुनवाला, सीमा अग्रवाल, तृप्ति अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, निधि अग्रवाल, जयश्री जावरकर, पार्वती खंडेलवाल, गुंजन अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, स्वाति बरसैया, सरोज लोया, पद्मा सराफ, ललिता अग्रवाल, सुनीता भारतीया, कुसुम अग्रवा, मंजू चूडीवाला, किरण मंत्री, योगिता भारतीया, निथा लढ्ढा, वीणा अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, ममता अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, कविता गुप्ता, अर्थव गुप्ता, रूद्राणी गुप्ता, सरिता मानकर, सुनीता अग्रवाल, आशा अग्रवाल, सुवर्णा केडिया समेत बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button