अमरावती

श्रीकृष्ण के भजनों से गूंजायमान हुआ सतिधाम मंदिर

जन्माष्टमी व भादवाबदी अमावस्या महोत्सव मनाया

अमरावती/दि.8- रायली प्लॉट स्थित सतिधाम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी व भादवाबदी अमावस्या महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक डॉ.दीपक चौधरी, रितु शर्मा, श्रद्धा दास, रमेश दास ने एक बढकर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. राधे, राधे जपो चलें आएंगे बिहारी…, नाम है तेरा तारण हारा…, कृष्ण गोविंद गोविंद गोपाल नंदलाल…, मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे….., श्यामा आन बसो वृंदावन में.., ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन, मैं तो हरि धुन गाने लगी…आदि भजनों की प्रस्तुति से मंदिर गूंज उठा. भक्त भजनों में मंत्रमुग्ध होकर झूमते हुए दिखाई दिए. भादो उत्सव के लिए पूरे देश में सुविख्यात रायली प्लाट स्थत सतिधाम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के अवसर पर गुरुवार 7 सितंबर को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. अमरावती के जस गायक डॉ.दीपक चौधरी द्वारा एक से बढकर एक प्रस्तुति दी गई. तथा कोलकाता की श्रद्धा दास, ढोल वादक रमेश दास ने अतिथि कलाकार के रूप में भूमिका निभाई. पारंपरिक उत्सव के तहत मंदिर की सुरुचि पूर्ण सजावट की गई. ऐसे ही बालकृष्ण को इस अवसर पर 56 भोग लगाया गया.

Related Articles

Back to top button