अमरावती

सतीधाम मंदिर साक्षात खाटू धाम जैसा आया नजर

सांवरीया मुझे ले चल पल्ली पार.....

दीवाने बााबा के संगठन का यादगार नजराना
जीतू के भजनों पर देर रात तक थिरके स्त्री-पुरुष श्रद्धालु
अद्बितीय सजावट, उत्साह, उमंग, उल्लास
अमरावती/दि.2- बाबा के भक्तों के आग्रह पर नया साल बाबा के संग मनाने का मानस बनाया गया. ना डिस्को जाएंगे ना होटल जाएंगे नया साल बाबा तेरे साथ मनाएंगे. राजस्थान के लोक देवता रणथंबोर के गणेश जी रामदेवरा के रामदेवबाबा, खाटू के श्याम बाबा, झुंझनुवाली राणीसती दादी, सालासर के हनुमानजी अनेक देवी देवताओ का सुमिरन कीर्तन का आयोजन शनिवार 31 दिसंबर 2022 को रात्रि 8 बजे से किया गया. ज्योत जगाई तत्पश्चात सुमिरन कीर्तन की शुरुआत की गई अमरावती के लाडले सुमित श्रीवास (बावरा)ने राजस्थान के लोक देवता रणथंबोर के गणेशजी का आवाहन गजानंद सरकार पधारो कीर्तन की तैयारी है… रामदेवरा के रामदेवबाबा आवाहन कर मरुधर में जोत जगाय गयो बाबो धोड़ी धजा लहराए गयो… खाटू के श्याम बाबा की आराधना जय श्री श्याम खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम पूर्ण परिसर गूंज उठा ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सतीधाम मंदिर साक्षात खाटू धाम जैसा नजर आ रहा था. तत्पश्चात श्याम जगत के सुप्रसिद्ध भजन गायक कोलकता निवासी श्री विवेक शर्मा (जीतू) ने समा बांधा झुंझुनूं की रानी सती दादीजी का आवाहन कर दादी दादी बोल दादी सुनले सी… सालासर के सालासर वाला वीर हनुमाना… दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम… आयो सांवरिया सरकार लीले पर चढ़के…, घुंघटियो आडे आग्यो जी थाने देख कोनी पाई बाबा श्याम… कार्यक्रम के अंत में धमाल पे फूलों की होली खेली गई अनेक देवी देवता के भजन अपनी सुमधुर वाणी में भक्तों को भजन सुना के भजनों पे नचाया साथ में राजनांदगांव के सुप्रसिद्ध निर्मल म्यूजिकल ग्रुप ने साथ दीया. यह आयोजन सतीधाम मंदिर,रायली प्लॉट अमरावती मैं आयोजित किया गया था. जम्मा जागरण परिवार (दीवाने बाबा के) सभी सदस्यों ने विवेक शर्मा (जीतू) व सुमित (बावरा)का फूल माला व रेशमी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया.
श्याम बाबा का भव्य दिव्य दरबार फूलों से सजाया मुंबई से बाबा के लिए विशेष श्रृंगार सामग्री मंगाई गई थी. बाबा के लिए काजू , बादाम, इलायची ,चॉकलेट के हार मंगाए गए थे.खाटू से बाबा के लिए अत्तर मंगाया बाबा की अखंड ज्योत , 56 भोग, चूरमे के 1111 लड्डुओं का भोग अर्पित कर भक्तों में वितरित किया गया. भक्तों के लिए मसाला दूध व भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई. पूर्ण परिसर गुब्बारों से और रंग बिरंगी रंगी लाइटिंग डेकोरेशन से सजाया गया था . फेसबुक और यूट्यूब पर सतीधाम मंदिर पैसे लाइव भी शुरू था.दीवाने बाबा के सदस्य संजय झुनझुनवाला ,जय जोशी,लकी पांडे, हस्तीमल बडगूजर, जितेंद्र बडगूजर कार्तिक व्यास, प्रणय साहू, अक्षय व्यास, सागर गुप्ता, विजय जोशी , आनंद सिंघानिया , मुकेश साबू , अनिकेत श्रीवास, आशीष लड्ढा, गोपाल भूतड़ा, दीपक राठी, योगेश पिंपले,राम अटल,राजेश चांडक, राजेश्वर पांडे, विश्वनाथ पांडे, श्याम सम्राट, प्रशांत शर्मा, शुभम पांडे, गणेश व्यास, सागर भट्टी, मनीष शर्मा, कारण शर्मा, रोशन श्रीवास , दर्शन श्रीवास , निलेश गांधी, श्रीनिवास आसोपा, अंकित राठी , राहुल राठी , राकेश अहरवाल, चेतन देवीकर , अनिल कुमार जालन , रजनीशजी केडिया , अनिलकुमार अग्रवाल महिलाओं में आकांक्षा श्रीवास ,ममता श्रीवास, वर्षा जोशी, प्राची जोशी ,अक्षरा व्यास, योगिता बडगूजर ,आरती चांडक , अन्नपूर्णा व्यास , दीपा लढ्ढा दीपिका साबू , दीपा ,सोनाली भूतड़ा,गायत्री राठी , श्रुति गुप्ता,नीलू झुनझुनवाला, राजेश चांडक रिद्धपुर, संजय गुप्ता, योगेश गुप्ता, शशी जूनी, मनमोहन जाजू, ूमनीष चौबे, श्यामसुंदर खंडेलवाल, जय जोशी, विजय जोशी, अशोक जोशी आदि गणमान्य उपस्थित थे. सभी ने बाबा के भजनों पर झूमकर अंग्रेजी वर्ष 2023 का स्वागत भक्तिमय अंदाज में किया. श्याम जगत के सुप्रसिद्ध भजन गायक कोलकता निवासी श्री विवेक शर्मा (जीतू) अपनी सुमधुर वाणी से भक्तों को भजन सुना के भजनों पे नचाएं साथ में राजनांदगांव के सुप्रसिद्ध निर्मल म्यूजिकल ग्रुप विवेक शर्मा का साथ था. अमरावती के लाडले श्री सुमित (बावरा) गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की. यह आयोजन सतीधाम मंदिर, रायली प्लॉट अमरावती में आयोजित कार्यक्रमोें में अनेक मायनों में अभूतपूर्व रहा.

Related Articles

Back to top button