संभाग में जलाशयों में संतोषजनक संग्रह
अप्परवर्धा 45% भरा

* वान, नलगंगा, बेंबला की भी स्थिति ठीक
अमरावती/ दि. 22- संभाग के बडे, मध्यम और लघु बांधों में जलसंग्रह की स्थिति संतोषजनक बताई जा रहा है. मई माह का आखरी सप्ताह शुरू होनेवाला है. ऐसे में बारिश के सीजन को 20-25 दिन शेष रहते जल संपदा विभाग ने संभाग के प्रकल्पों की स्थिति जारी की है. जिसके अनुसार बडे बांध अप्परवर्धा डैम में 45.39, यवतमाल के बेंबला में 29, अकोला के वान में 40 और बुलढाणा के नलगंगा में 42% जलसंग्रह हैं.
अमरावती के मध्यम प्रकल्प शहानूर, चंद्रभागा, पूर्णा, सपन में भी भरपूर पानी होने की जानकारी आंकडों के साथ दी गई है. उसी प्रकार लघु प्रकल्पों में भी वाशिम के एकबुर्जी और बुलढाणा के कोराडी को छोड दे तो जल संग्रह औसत श्रेणी में बताया जा रहा है. संभाग के बडे प्रकल्पों में 33.58 % पानी हैं.
बडे प्रकल्प जिला प्रतिशत
अप्परवर्धा अमरावती 45.39
पूस यवतमाल 28.13
अरूणावती यवतमाल 21.17
बेंबला यवतमाल 29.13
कांटेपूर्णा अकोला 19.32
वान अकोला 40.35
नलगंगा बुलढाणा 42.86
पेनटाकली बुलढाणा 32.50