![Satish-Bhosale-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/02/2-18-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.25 – अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक का वैधानिक कार्यकाल पूर्ण हो जाने से सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार राज्य सरकार ने जिला बैंक के प्रशासक पद पर नागपुर स्थित वस्त्रोंद्योग विभाग के प्रादेशिक उपायुक्त सतीश भोसले की नियुक्ति की है. उन्होंने इस पद का कार्यभार कल बुधवार को स्वीकारा.
जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक मंडल का वैधानिक कार्यकाल पूर्ण होने की बात कहते हुए सुप्रीम कोर्ट ने लिव्ह पिटीशन दाखिल किया गया था. इसपर सुनवाई होकर न्यायालय ने 18 फरवरी को संचालक मंडल बर्खास्त करते हुए 7 दिन के भीतर प्रशासक नियुक्ति के आदेश राज्य सरकार को दिये थे. जिसपर राज्य सरकार ने सतिश भोसले की बुधवार को प्रशासक के रुप में नियुक्ति की थी. आदेश प्राप्त होते ही सतीश भोसले ने नागपुर से आकर पदभार स्वीकारा और वे फिर नागपुर चले गए. नया संचालक मंडल अस्तित्व में आने तक यह पदभार उनके पास रहेगा. जिला बैंक के प्रशासक पद का प्रभार यह अतिरिक्त रहने की बात सतीश भोसले ने बताई.