-
पुलिस निरीक्षक मरोडकर का हुआ सत्कार
बडनेरा/दि.15 – बडनेरा तीर्थ क्षेत्र कोंडेश्वर में भाजपा महिला अध्यक्ष व वूमन पावर अमरावती जिला अध्यक्ष सतनाम स्वर्णसिंग हुडा की ओर से पावन पर्व श्री महाशिवरात्री के उपलक्ष्य में 13 मार्च शनिवार की दोपहर 1 से 3 बजे तक शिव भक्तोें के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया.
इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में अमरावती जिला अध्यक्ष किरण पातुरकर, महामंत्री गजानन देशमुख, राजेश आखेगांवकर, स्वर्णसिंह हुडा, गुरमीतसिंह हुडा, मनमीत हुडा, सरबजीतसिंह हुडा, तेजवंतसिंह हुडा, गुरूदयालसिंह हुडा, तरनजीतसिंह हुडा, हरभजनसिंह सलूजा, मुन्ना गुप्ता, अशोक बुराडे, घनश्याम धामाई, विशाल मेघवानी, हरेश मेधवानी, बलराम उत्तमाणी, श्री तीर्थक्षेत्र कोंडेश्वर संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष महादेवराव चकोले, उपाध्यक्ष रमेश पकडे, सेक्रेटरी रविंद्र बारापात्रे, श्रीराम वाठ, रामकृष्ण लाडोरे, डॉ. वीरेंद्र वसू, गोडबोले, मुलचंद अग्रवाल, दिलीप टारपे, सुरेश तेटू, प्रफुल्ल वाठ सहित अनेक शिवभक्तगणों ने इस महाप्रसाद का लाभ लिया.
बता दें कि, इस बार कोरोना काल के चलते महाशिवरात्री पर्व पर लगनेवाली दुकाने, खेल-खिलौने व मनोरंजन के लिए झूले इत्यादी सभी पर रोक लगा दी गई थी. यहां तक नि:शुल्क चरण सेवा करनेवालों को भी इजाजत नहीं दी गई थी. शिवभक्त श्रध्दालू मंदिर के बाहर गेट पर से दर्शन कर लौट गए थे.
कडे पुलिस बंदोबस्त के चलते शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाया गया. जिसके चलते श्री कोंडेश्वर संस्थान कार्यकारिणी ने बडनेरा पुलिस निरीक्षक उमेश मरोडकर व पुलिस सहर्मियों का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया.