अमरावतीमहाराष्ट्र

चिखलदरा का सातपुडा रिसोर्ट सील

समाप्त हुई थी अवधि, सीओ की उपस्थिति में कार्रवाई

चिखलदरा/दि.9-अवधि समाप्त होने पर भी जगह खाली न किए जाने पर संबंधितों से जगह खाली करवाने के लिए मुख्याधिकारी द्वारा कार्रवाई की जा रही है. मेलघाट क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कई रिसोर्ट तथा सरकारी विश्रामगृह जो कि ठेकेदारी पर चलाने के लिये गये हैं, उनकी अवधि समाप्त होने के बावजूद अब तक संबंधितों द्वारा वह जगह खाली न किये जाने से अब चिखलदरा के न.प.मुख्याधिकारी सुधाकर पानझडे ने कार्रवाई करना शुरु कर दिया है. चिखलदरा में सातपुडा रिसोर्ट को सील किये जाने की जानकारी सामने आयी है. जानकारी के अनुसार इस रिसोर्ट की 31 दिसंबर को रात 12 बजे अवधि समाप्त हो चुकी थी. कई बार संबंधित मालिक को यह मालकी हक छोड़ने की चेतावनी दिये जाने के बावजूद नियमों का उल्लंघन किये जाने के बाद यह कार्रवाई आखिरकार मुख्याधिकारी की ओर से की गयी है.

सोमवार को मुख्याधिकारी सुधाकर पानझडे की ओर से उठाये गये इस कदम के बाद संबंधित लोगों में हलचल मच गयी है. इस दौरान मुख्याधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि, जिस किसी की अवधि समाप्त हो चुकी होगी उन पर कार्रवाई होगी ही. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर किसी भी प्रकार की कोताही बरती नहीं जाएगी. यहां बता दें कि, मेलघाट परिक्षेत्र में सातपुडा का रिसोर्ट काफी प्रचलित है. मेलघाट में आने वाले तमाम रिसोर्टों में पर्यटकों के लिये कोलकास के बाद अगर कोई रिसोर्ट प्रिय हो तो उसमें सातपुडा रिसोर्ट का नाम शामिल है. यहां पर्यटकों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होती है. ऐसे में ऐन वक्त पर सातपुडा रिसोर्ट सील होने पर इसका सबसे ज्यादा असर पर्यटकों पर पड सकता है.

Back to top button