अमरावती

पुरूषोत्तम मास के उपलक्ष्य में एकवीरा मंदिर परिसर में सत्संग

एकता सखी मंच द्बारा आयोजन

अमरावती/ दि. 2- पुरूषोत्तम मास व सावन माह के उपलक्ष्य में एकता सखी मंच द्बारा एकवीरा देवी मंदिर परिसर में सत्संग का आयोजन किया गया. सनातन धर्म में पुरूषोत्तम मास का अधिक महत्व दिया है. इस निमित्त महिलाओं ने भजन प्रस्तुत कर सत्संग का लाभ लेते हुए भगवान का गुणगान किया.
पुरूषोत्तम मास तथा सावन मास में पूजा, पाठ, सत्संग भजन, दान, पुण्य को विशेष महत्व दिया है. एकता सखी मंच विगत कई वर्षो से परंपरागत रूप में इस प्रकार के आयोजन कर महिलाओंं को सभ्यता और संस्कृति से जोडे रखने का प्रयास कर रहा है. जिसके तहत हाल ही में एकता सखी मंच द्बारा एकवीरा देवी मंदिर परिसर में सत्संग का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम सखियों ने अंबादेवी और एकवीरा देवी का हल्दी कुमकुम लगाकर पुष्प अर्पित कर पूजन किया गया. पश्चात मां को प्रसाद का भोग लगाया गया. साथ ही सत्संग की शुरूआत की गई.
कार्यक्रम पश्चात एकवीरा देवी देवस्थान द्बारा सभी भक्तों के महाप्रसाद की व्यवस्था की गई. देवस्थान की ओर से सभी महिलाओं की ओटी भरी गई. इस आयोजन को सफल बनाने एकता सखी मंच की अध्यक्षा डॉ. एड. नमिता तिवारी, गौरी शंकर भजनी मंडल की रंजना मिश्रा, कीर्ति बिजेवार, सीमा तेलंग, ममता त्रिवेदी, बबीता शर्मा,प्रीती मकवाना, पूजा त्रिपाटी, शर्मिला मिश्रा, पूर्व महापौर कुसुम साहू, पूर्व पार्षद राधा कुरील, रामदेव बाबा सस्थान की योग प्रशिक्षिका कल्पना मकवाने, सरोज मिश्रा, मेघा शर्मा, तपस्या शर्मा, माधुरी बोधनकर, कांचन आदि उपस्थित थी. इसके अलावा कार्यक्रम में एकवीरा देवीस्थान के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी तथा कर्मचारी, ढोलक-वादक उडाखे का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ.

Related Articles

Back to top button