सत्संग महिला मंडल ने ईसर-गौरा के संग निकाली भव्य शोभायात्रा
पारंपरिक वेशभूषा में नजर आयी सभी सखियां

* उत्साह से मनाया गणगौर पर्व
अमरावती/दि.2-चेतनदास बगीचा परिसर में स्थित सत्संग महिला मंडल ने गणगौर के पावन पर्व पर ईसर-गौरा के संग नाचते-गाते शोभायात्रा निकाली. 16 दिवसीय गणगौर उत्सव के तहत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुये ईसर अर्थात भगवान शंकर एवं गौरा यानि माता पार्वती की मनोभावना से आराधना करती है. कुंवारी लड़कियां अच्छे वर की कामना करते हुये यह व्रत रखती हैं. चेतनदास बगीचा परिसर के नर्मदेश्वर शिवमंदिर से निकली यह शोभायात्रा क्षेत्र के विविध गलियों से गुजरते हुये बैंड-बाजे के साथ मंदिर में पहुंचने पर समाप्त हुई. इस अवसर पर कई महिलाएं कलश धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुई.
ईसर-गौरा को आकर्षक रूप से सजाकर सखियों ने नाचते-गाते हुये उनका स्वागत किया. शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह गणगौर को स्वागत कर पूजन किया गया. साथ ही गणगौर में शामिल महिलाओं को प्रसादी देकर जयकारा लगाया गया. शोभायात्रा की समाप्ति के पश्चात मंदिर में ईसर-गौरा की विधिविधान से पूजा-अर्चना कर सभी को प्रसादी का वितरण किया गया.
कार्यक्रम में पूर्व उपमहापौर कुसुम साहू, हेमा श्रीवास्तव, अनीता केशवानी, माधुरी उसरेटे, रचना साहू, प्रथा साहू, पूनम साहू, वर्षा केशवानी, मेघा साहू, लीना साहू, नीता साहू, गायत्री साहू, शिवानी गुप्ता, साक्षी साहू, रुचि केशवानी, अंजू उसरेटे, श्वेता गुप्ता, दीपिका साहू, कविता गुप्ता, मीरा साहू, आरती गुप्ता, श्रुति साहू, किरण साहू, सोनाली साहू समेत बड़ी संख्या में परिसर की महिलाएं उपस्थित थीं.