अमरावती

धूमधाम से मनाया सातूड़ी तीज उत्सव

लखारा गली में धारवाले के निवास पर आयोजन

अमरावती-/दि.17 स्थानीय लखारा गली स्थित धारवाले के यहां हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से सातूड़ी तीज का उत्सव मनाया गया. राजस्थानी समाज द्वारा यह उत्सव अपने-अपने प्रदेशानुसार परंपरागत रुप से मनाया जाता है. यह व्रत महिलाएं अपने अखंड सुहाग के लिए व कुआरी युवतियां अच्छा वर मिलने के लिए करती हैं. दिनभर महिलाएं व युवतियां व्रत रखती है व रात को चांद देखकर पिंडा पासकर व्रत संपूर्ण करती हैं व परिवार से साथ भोजन करती है.
छोटी तीज से बड़ी तीज तक आयोजित इस उत्सव में सोलह श्रृंगार कर महिलाएं भगवान शिव व पार्वती की पूजा-अर्चना कर गीत गाती हैं. वहीं लिंबडी की स्थापना कर पूजा करती हैं. इस अवसर पर दिव्या कलंत्री, पूनम जूनी, रौनक जूनी, रिद्धी कलंत्री, मंजू कलंत्री, काजल जूनी,रिया जूनी, उर्मिला कलंत्री, श्रृति कलंत्री, सुरेखा जूनी, भाग्यश्री कलंत्री, अक्षीता कलंत्री, शांताबाई जूनी, तारा छांगाणी, रेखा शर्मा, निशा पुरोहित,शर्मिला शर्मा,राजेश्वरी शर्मा,बरखा शर्मा,शारदा पणिया, रुचिका पनिया आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button