अमरावती

श्रीकृष्ण पेठ में शनिवार महाशिवरात्रि उत्सव

कवितादीदी व्यास की अमृत वाणी में भजन संध्या

* सुबह महारुद्राभिषेक व साबुदाने की खिचडी का महाप्रसाद
अमरावती/ दि. 16– स्थानीय एलआईसी कार्यालय के पास श्रीकृष्ण पेठ स्थित भगवान शिवशंकर के मंदिर पर भव्य-दिव्य महारात्रि उत्सव का आयोजन आगामी शनिवार 18 फ रवरी को किया गया है. इस दौरान महारुद्राभिषेक, साबुदाना खिचडी का महाप्रसाद वितरित किया जाएगा. उसी दिन प्रसिध्द गायीका कवितादीदी व्यास की अमृतवाणी में भजन संध्या का आयोजन किया गया है.
शिवरात्रि महोत्सव का कार्यक्रम हर साल श्रीकृष्ण पेठ स्थित भगवान शंकर के मंदिर में आयोजित किया जाता है. इसी श्रृंखला में बडे ही धुमधाम के साथ शिव-पार्वती विवाह समारोह अर्थात शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया है. शनिवार 18 फरवरी की सुबह 7 बजे महारुद्राभिषेक किया जाएगा. इसके पश्चात विधिवत पूजन और महाआरती का सुबह 10 बजे से साबुदाने की खिचडी का महाप्रसाद भक्तों में वितरित किया जाएगा. दोपर 4 बजे प्रसिध्द गायीका कवितादीदी व्यास की मधुरवाणी में भजन संध्या व आरती का कार्यक्रम होगा. अधिक जानकारी के लिए मोहित अग्रवाल 9021282928, डिम्पल जडिया 8669796121 से संपर्क साधे, सभी भक्त इस धर्ममय महोत्सव का पुण्यलाभ ले, ऐसा आह्वान आयोजकों व्दारा किया गया.

 

Related Articles

Back to top button