शनिवार साबित हुआ हादसों का दिन
चांदूर रेलवे/दि.9– शनिवार 7 अक्तूबर को हादसोें का दिन कहना उचित रेगा, क्योंकि अमरावती जिले के अलग-अलग पुलिस थानों में दुर्घटना के आधा दर्जन मामले दर्ज हुए है. जिसमें ऐ की मौत तथा पांच व्यक्ति घायल हो गए. वाहनों की बढती संख्या, तेज गति का नशा आदि कारणों से दुर्घटनाएं बढती जा रही है.
स्थानीय महारुद्र कॉलोनी निवासी स्वराज सुधीर देशमुख (25) अपनी बाइक से तेज गति से जा रहा था. अचानक गाडी के सामने कुत्ता आने से नियंत्रण खोकर वह रोड पर गिर पडा. सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही स्वराज देशमुख की मृत्यु हो गई. मोर्शी के तलणी में शेख असलम शेख अफसर की बहन यास्मिन परवीन व उसकी डेढ साल की बेटी अचानक ट्रक के सामने आ गई. यास्मिन परवीन ने बेटी को बचा लिया, लेकिन इस चक्कर में उसके पैर से चका जाने से वह गंभीर घायल हो गई.
शिरखेड के ब्राह्मणवाडा-तलेगांव रोड पर स्थित जिप स्कूल के पास बोलोरो पिकअप क्रमांक एमएच-27/बीएक्स-7332 ने मुफेद रजा मुजफ्फर अहमद की बाइक क्रमांक एमएच-27/एवी-6367 को टक्कर मारी. इस दुर्घटना में मुफेद रजा व उसकी मां दोनों घायल हो गए. चांदूर बाजार के बेसखेडा फाटे पर बाइक क्रमांक एमएच-27/बीआर-8333 की टक्कर से पैदल जा रहे यश राउत घायल हो गए. धारणी के कुसमकोट-मांडवा रोड पर बाइक क्रमांक एमएच-27/डीएफ-7783 के चालक ने अपनावाहन लापरवाही से चलाकर 40 वर्षीय महिला की गाडी को टक्कर मार और उसे घायल कर दिया. अंजनगांव सुर्जी के संगई नाके पर सिमरन वानखडे ने अपना वाहन तेजी से चलाकर सुनील मलसने की गाडी को टक्कर मारी, इस दुर्घटना में वह और उसका दोस्त घायल हो गया.